Showing posts with label Dhanbad Education. Show all posts
Showing posts with label Dhanbad Education. Show all posts
Friday, July 27, 2012
बीआइटी को हाईकोर्ट की नोटिस
सिंदरी : उच्च न्यायालय रांची ने आवास आवंटन में भेदभाव के मामले में बीआइटी सिंदरी प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। संस्थान के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सतीन्द्र प्रसाद ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी। इसमें आवास आवंटन कमेटी पर वरीयता क्रम की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि याचिकाकर्ता की वरीयता क्रम की अनदेखी कर हराधन तिवारी, डोली दिव्या, एमएच हासंदा, पी मुर्मू तथा एसएम टुडू को आवास आवंटित कर दिये गये। याचिकाकर्ता ने स्वयं के लिए भी सी टाइप में आवास मांगा था। कमेटी ने न्यायालय में झूठा शपथ पत्र देकर दावा किया था कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को सी टाइप का आवास आवंटन नहीं किया गया है। वहीं याचिकाकर्ता ने न्यायालय में चतुर्थवर्गीय बीस कर्मियों को सी श्रेणी के आवास आवंटन के कागजात प्रस्तुत कर कमेटी को बैक फुट पर ला दिया है। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना है। वहीं कमेटी के यूसी डे ने इस मसले पर टिप्पणी से इन्कार कर दिया।
Wednesday, July 25, 2012
दूसरों की प्रॉपर्टी को अपना बता ठग रहा कॉमनवील
केएन मंडल के मकान को अपना गेस्ट हाउस बताया
दो-तीन साल में निवेश की राशि दो-तीन गुना करने का दे रहा प्रलोभन, रेकरिंग, डिबेंचर, शेयर के नाम पर लोगों से जमा करा रहा पैसे, आरबीआई और सेबी के लाइसेंस का कर रहा झूठा दावा
मैथन में कॉमनवील वेबरेज कंपनी लि. के नाम से एक नेटवर्किंग कंपनी सक्रिय है। यह कंपनी अपनी लंबी-चौड़ी प्रॉपर्टी की लिस्ट दिखाकर रेकरिंग, डिबेंचर, शेयर के नाम पर लोगों से पैसे जमा करा रही है। कंपनी निवेश की राशि दो से तीन साल में दोगुना और तीन गुना कर लौटाने का दावा करती है। भास्कर की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि कंपनी जिस प्रॉपर्टी को अपना बता कर लोगों को सब्जबाग दिखा रही है, वह उसकी है ही नहीं। कंपनी मैथन की काली पहाड़ी में अपना एक गेस्टहाउस होने का दावा करती है। फोटो में यह गेस्ट हाउस बिल्कुल डीवीसी की कंबाइंड बिल्डिंग जैसी दिख रही है। लेकिन, काली पहाड़ी में ऐसा कोई गेस्ट हाउस है ही नहीं। इसी तरह कंपनी मैथन में बड़े भूखंड का भी दावा कर रही है। यह दावा भी झूठा है। साफ है, कंपनी लोगों को ठग रही है। आशंका है कि अच्छी-खासी रकम जमा कराने के बाद यह कंपनी अन्य कई कंपनियों की तरह ही ऑफिस में ताला बंद कर फरार हो सकती है।
ऊपर की तस्वीर में दिख रहे केएन मंडल के घर को कंपनी बता रही अपना गेस्ट हाउस। नीचे की तस्वीरों में प्रॉपर्टी के फर्जी दावे।
इन नामों पर हो रही ठगी
कंपनी की स्वास्थ्य सेवाएं : कंपनी प्रॉपर्टी में हॉस्पिटल, मेडिसिन फैक्ट्री और एंबुलेंस दिखा लोगों से पैसेे ले रही है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
रियल एस्टेट में लगाते हैं पैसा : निरसा, मैथन के अलावा बिहार के भभुआ में भूखंड के नाम पर। सीमेंट और पानी की फैक्ट्री के नाम पर भी लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि कंपनी के पास कुछ नहीं है।
सेबी की भी नहीं है अनुमति
कंपनी लोगों से रीडेंबल डिबेंचर या शेयर के नाम पर पैसा वसूलती है। जबकि शेयर के नाम पर भी पैसा नहीं लिया जा सकता। पूंजी बाजार की नियामक संस्था सेबी की गाइडलाइन है कि कोई कंपनी किसी खास मकसद से निवेशकों से धन जुटाती है या फिर अपना मुनाफा उनके बीच बांटती है, तो सेबी की अनुमति जरूरी है। कंपनी के पास यह भी नहीं है।
बैकिंग कार्य का परमिट ही नहीं है : कंपनी का दावा है कि वह निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा कर उसे दो-तीन गुना करती है।लेकिन, कंपनी को बैकिंग कार्य की अनुमति ही नहीं मिली है। दरअसल बैकिंग कार्य के लिए पहले आरबीआई से लाइसेंस लेना होता है, लेकिन आरबीआई ने इस कंपनी को बैकिंग कार्य का लाइसेंस नहीं दिया है।
कॉमनवील कंपनी मैथन की काली पहाड़ी में जिसे अपना गेस्टहाउस बता रही है, वह दरअसल केएन मंडल का घर है। केएन मंडल ने इसे कंपनी को किराए पर दिया है। केएन मंडल के बेटे तुषार ने बताया कि उनका परिवार दुर्गापुर में शिफ्ट कर गया है। इसलिए घर कंपनी के लोगों को रेजिडेंशियल पर्पस से किराए पर दिया गया है, न कि ऑफिस के लिए। अगर कंपनी उनकी संपत्ति को अपना दिखा रही है, तो यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि घर जल्द खाली करा लिया जाएगा।
(कॉमनवील कंपनी के एमडी बबलू शर्मा ने भी फोन करने पर कहा कि वे दफ्तर में संपर्क करने पर ही पूरी जानकारी दे सकते हैं। कहा कि फोन पर इस बारे में बात करना ठीक नहीं होगा।)
कॉमनवील कंपनी लोगों से किस आधार पर पैसा जमा करा रही है। किस आधार पर जमा राशि दो-तीन गुना करने का दावा किया जा रहा है? क्या इसके लिए आरबीआई से लाइसेंस लिया गया है और क्या सेबी की अनुमति मिली है?
देखिए, फोन पर बात ठीक से नहीं हो पाएगी। आप हमसे मिलिए न। वैसे, हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास आरबीआई और सेबी दोनों का लाइसेंस है।
आप कंपनी की संपत्ति में मैथन काली पाड़ी में अपना गेस्ट हाउस दिखा रहे हैं। वह मकान तो केएन मंडल का है। उनका कहना है कि उन्होंने रेजिडेंशियल पर्पस से वह मकान आपको किराए पर दिया है, न कि ऑफिस चलाने या गेस्ट हाउस खोलने के लिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि सारी संपत्ति केवल लोगों को ठगने के लिए दिखाई जा रही है?
हम जितनी संपत्ति दिखा रहे हैं, वो हमारी ही है। हम किसी तरह की ठगी नहीं कर रहे हैं। वैसे, फोन पर बात स्पष्ट नहीं हो पाएगी। आप मिलिए, तो आपको सारी जानकारी देंगे।
अभिषेक उपाध्याय (मोबाइल नंबर 810234800), कॉमनवील कंपनी
दो-तीन साल में निवेश की राशि दो-तीन गुना करने का दे रहा प्रलोभन, रेकरिंग, डिबेंचर, शेयर के नाम पर लोगों से जमा करा रहा पैसे, आरबीआई और सेबी के लाइसेंस का कर रहा झूठा दावा
मैथन में कॉमनवील वेबरेज कंपनी लि. के नाम से एक नेटवर्किंग कंपनी सक्रिय है। यह कंपनी अपनी लंबी-चौड़ी प्रॉपर्टी की लिस्ट दिखाकर रेकरिंग, डिबेंचर, शेयर के नाम पर लोगों से पैसे जमा करा रही है। कंपनी निवेश की राशि दो से तीन साल में दोगुना और तीन गुना कर लौटाने का दावा करती है। भास्कर की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि कंपनी जिस प्रॉपर्टी को अपना बता कर लोगों को सब्जबाग दिखा रही है, वह उसकी है ही नहीं। कंपनी मैथन की काली पहाड़ी में अपना एक गेस्टहाउस होने का दावा करती है। फोटो में यह गेस्ट हाउस बिल्कुल डीवीसी की कंबाइंड बिल्डिंग जैसी दिख रही है। लेकिन, काली पहाड़ी में ऐसा कोई गेस्ट हाउस है ही नहीं। इसी तरह कंपनी मैथन में बड़े भूखंड का भी दावा कर रही है। यह दावा भी झूठा है। साफ है, कंपनी लोगों को ठग रही है। आशंका है कि अच्छी-खासी रकम जमा कराने के बाद यह कंपनी अन्य कई कंपनियों की तरह ही ऑफिस में ताला बंद कर फरार हो सकती है।
ऊपर की तस्वीर में दिख रहे केएन मंडल के घर को कंपनी बता रही अपना गेस्ट हाउस। नीचे की तस्वीरों में प्रॉपर्टी के फर्जी दावे।
इन नामों पर हो रही ठगी
कंपनी की स्वास्थ्य सेवाएं : कंपनी प्रॉपर्टी में हॉस्पिटल, मेडिसिन फैक्ट्री और एंबुलेंस दिखा लोगों से पैसेे ले रही है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
रियल एस्टेट में लगाते हैं पैसा : निरसा, मैथन के अलावा बिहार के भभुआ में भूखंड के नाम पर। सीमेंट और पानी की फैक्ट्री के नाम पर भी लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि कंपनी के पास कुछ नहीं है।
सेबी की भी नहीं है अनुमति
कंपनी लोगों से रीडेंबल डिबेंचर या शेयर के नाम पर पैसा वसूलती है। जबकि शेयर के नाम पर भी पैसा नहीं लिया जा सकता। पूंजी बाजार की नियामक संस्था सेबी की गाइडलाइन है कि कोई कंपनी किसी खास मकसद से निवेशकों से धन जुटाती है या फिर अपना मुनाफा उनके बीच बांटती है, तो सेबी की अनुमति जरूरी है। कंपनी के पास यह भी नहीं है।
बैकिंग कार्य का परमिट ही नहीं है : कंपनी का दावा है कि वह निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा कर उसे दो-तीन गुना करती है।लेकिन, कंपनी को बैकिंग कार्य की अनुमति ही नहीं मिली है। दरअसल बैकिंग कार्य के लिए पहले आरबीआई से लाइसेंस लेना होता है, लेकिन आरबीआई ने इस कंपनी को बैकिंग कार्य का लाइसेंस नहीं दिया है।
कॉमनवील कंपनी मैथन की काली पहाड़ी में जिसे अपना गेस्टहाउस बता रही है, वह दरअसल केएन मंडल का घर है। केएन मंडल ने इसे कंपनी को किराए पर दिया है। केएन मंडल के बेटे तुषार ने बताया कि उनका परिवार दुर्गापुर में शिफ्ट कर गया है। इसलिए घर कंपनी के लोगों को रेजिडेंशियल पर्पस से किराए पर दिया गया है, न कि ऑफिस के लिए। अगर कंपनी उनकी संपत्ति को अपना दिखा रही है, तो यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि घर जल्द खाली करा लिया जाएगा।
(कॉमनवील कंपनी के एमडी बबलू शर्मा ने भी फोन करने पर कहा कि वे दफ्तर में संपर्क करने पर ही पूरी जानकारी दे सकते हैं। कहा कि फोन पर इस बारे में बात करना ठीक नहीं होगा।)
कॉमनवील कंपनी लोगों से किस आधार पर पैसा जमा करा रही है। किस आधार पर जमा राशि दो-तीन गुना करने का दावा किया जा रहा है? क्या इसके लिए आरबीआई से लाइसेंस लिया गया है और क्या सेबी की अनुमति मिली है?
देखिए, फोन पर बात ठीक से नहीं हो पाएगी। आप हमसे मिलिए न। वैसे, हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास आरबीआई और सेबी दोनों का लाइसेंस है।
आप कंपनी की संपत्ति में मैथन काली पाड़ी में अपना गेस्ट हाउस दिखा रहे हैं। वह मकान तो केएन मंडल का है। उनका कहना है कि उन्होंने रेजिडेंशियल पर्पस से वह मकान आपको किराए पर दिया है, न कि ऑफिस चलाने या गेस्ट हाउस खोलने के लिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि सारी संपत्ति केवल लोगों को ठगने के लिए दिखाई जा रही है?
हम जितनी संपत्ति दिखा रहे हैं, वो हमारी ही है। हम किसी तरह की ठगी नहीं कर रहे हैं। वैसे, फोन पर बात स्पष्ट नहीं हो पाएगी। आप मिलिए, तो आपको सारी जानकारी देंगे।
अभिषेक उपाध्याय (मोबाइल नंबर 810234800), कॉमनवील कंपनी
Tuesday, July 24, 2012
सीबीएसई के बच्चे जानेंगे सड़क सुरक्षा
धनबाद : सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं की वजह से होती हैं। और इसमें भी टीनएजर और युवा पीढ़ी द्वारा तेज रफ्तार से ड्राइव करना सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देता है। भारत का नाम दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिनका सड़क सुरक्षा के मामले में बेहद खराब रिकार्ड है। इस स्थिति को सुधारने के लिए सड़क सुरक्षा को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इस विषय को बच्चों के बीच रोचकता के साथ पढ़ाया जाएगा। यह एक उबाऊ विषय के रूप में नहीं होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क सुरक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आठवीं से 12वीं तक के सभी विषयों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है। यह यातायात नियमों पर एक उबाऊ अध्याय के रूप में नहीं होगा, यह विज्ञान, नागरिक शास्त्र और इतिहास से जुड़ा होगा। इसे दिलचस्प जानकारी के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे बच्चे इन्हें अपने मस्तिष्क में रख सकें। एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम समिति विषय वस्तु का निर्धारण कर रही है।
ऑनलाइन छात्रवृत्ति योजना में बदलाव
धनबाद : अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति योजना में बदलाव लाया गया है। अब छात्रों को मिलने वाली राशि उन्हें ऑनलाइन तो मिलेगी, पर आवेदन कॉलेज के माध्यम से देना होगा। इस संबंध में जिला कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग के अनुसार प्रवेशोकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए मान्यताप्राप्त कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की नौ जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो पांच नवम्बर 2012 तक जारी रहेगा। आवेदनों की हार्ड कॉपी कॉलेज के माध्यम से कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना होगा। जिसके लिए 25 जुलाई से 24 नवम्बर तक का समय दिया गया है। पहले इसके लिए रांची कार्यालय को सारी सूचनाएं उपलब्ध करानी पड़ती थी।
दो दिन में 683 छात्रों का नामांकन
धनबाद : आइएसएम के बीटेक में सत्र 2012-13 के लिए नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन भी काफी संख्या में छात्र अपने माता पिता के साथ कैंपस पहुंचे। सोमवार को मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मिनरल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विषय में कुल 371 छात्रों का नामांकन लिया गया। काउंसिलिंग के दौरान छात्रों को प्रमाण पत्र की जांच, मेडिकल बोर्ड, फीस की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा। इसके बाद छात्रों को एकेडमिक डायरी, आईडी कार्ड, लाइब्रेरी कार्ड दिया गया। अब तक जिन छात्रों का नामांकन हो गया उन्हें छात्रावास भी आवंटित कर दिया गया। मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। आइआइटी जेइइ आइएसएम के चेयरमेन प्रो. एम जावेद ने बताया कि दो दिनों में अब तक 683 छात्रों का नामांकन लिया जा चुका है। एसबीआई ने बांटा करोड़ों का ऋण : बीटेक नामांकन के दौरान एसबीआई की ओर से स्टाल लगाया गया है। जिसमें बैंक की ओर से छात्रों का बचत खाता खोल कर उन्हें नेट बैंकिंग, एटीएम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। दो दिनों में बैंक ने 650 से भी अधिक बचत खाता खोले हैं। इसके अलावा तीन करोड़ रूपये का शिक्षा ऋण भी दिया जा चुका है।
Friday, July 20, 2012
सीए में 21 को मिली सफलता
सीए परीक्षा में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। जिलेभर से कुल 21 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। सीए फाइनल परीक्षा में धनबाद जिले का 21.88 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। जिले भर से कुल 96 छात्र-छात्राओं जी वन और जी टू दोनों ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 21 को दोनों ही परीक्षा में सफलता मिली है। वहीं जी वन परीक्षा में कुल 56 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसमें 9 को और जी टू परीक्षा में कुल 66 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें 15 छात्रों को सफलता मिली है।
रश्मि स्टडी सर्किल के 40 छात्रों ने लहराया परचम
सीए सीपीटी परीक्षा में रश्मि स्टडी सर्किल के कुल 40 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। इसमें उदित अग्रवाल 187 अंक लाकर देश भर में 10वां स्थान प्राप्त किया है। सफलता पाने वालों में आकाश मटालिया (182), मयंक अग्रवाल (167), चारू झामनानी (155), नयन मित्तल, अनमोल अग्रवाल, विशाल कुमार गुप्ता, श्रेया अग्रवाल, शंकर कुमार, मेधा कुमारी, शिव शंकर, राहुल, मौसमी आदि शामिल हंै।
रश्मि स्टडी सर्किल के 40 छात्रों ने लहराया परचम
सीए सीपीटी परीक्षा में रश्मि स्टडी सर्किल के कुल 40 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। इसमें उदित अग्रवाल 187 अंक लाकर देश भर में 10वां स्थान प्राप्त किया है। सफलता पाने वालों में आकाश मटालिया (182), मयंक अग्रवाल (167), चारू झामनानी (155), नयन मित्तल, अनमोल अग्रवाल, विशाल कुमार गुप्ता, श्रेया अग्रवाल, शंकर कुमार, मेधा कुमारी, शिव शंकर, राहुल, मौसमी आदि शामिल हंै।
डीईओ पहुंचे, तो गायब मिले स्टूडेंट्स
धनबाद । डीईओ पॉलिकार्प तिर्की ने बुधवार को हाई स्कूल टुंडी का औचक निरीक्षण किया। स्कूल परिसर शाम के 3.30 बजे ही वीरान हो गया था। स्कूल में 20 से 25 बच्चे खेल रहे थे। जबकि स्कूल के रजिस्टर में 250 छात्रों की उपस्थिति बनाई गई थी। स्कूल में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि बारिश के मौसम में दूर से आने वाले बच्चे दूसरी पाली में घर चल जाते हैं।
स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल चारों ओर से खुला होने की शिकायत की। डीईओ ने बताया कि पास के मध्य विद्यालय से बातचीत कर जल्द ही स्कूल का बाउंड्रीवाल करवा दिया जाएगा।
स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल चारों ओर से खुला होने की शिकायत की। डीईओ ने बताया कि पास के मध्य विद्यालय से बातचीत कर जल्द ही स्कूल का बाउंड्रीवाल करवा दिया जाएगा।
अब थर्ड डिवीजन वालों को भी मिलेगा ऑनर्स
धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में अब 12वीं में थर्ड डिवीजन से पास करने वाले छात्र-छात्राओं का भी स्नातक ऑनर्स में नामांकन दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को पहले की तरह नामांकन लेने का निर्देश दिया है।
एकेडमिक काउंसिल के सदस्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल में थर्ड डिविजन को ऑनर्स नहीं देने संबंधित कोई निर्णय नहीं हुआ था। विवि प्रशासन की ओर से पत्र जारी करने में थोड़ी भूल हो गई थी। पत्र में हुई भूल को सुधार लिया गया है। हालांकि थर्ड डिविजन वाले वैसे छात्रों को ही ऑनर्स दिया जाएगा, जिनका संबंधित विषय में 45 प्रतिशत से अधिक नंबर आया हो।
एकेडमिक काउंसिल के सदस्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल में थर्ड डिविजन को ऑनर्स नहीं देने संबंधित कोई निर्णय नहीं हुआ था। विवि प्रशासन की ओर से पत्र जारी करने में थोड़ी भूल हो गई थी। पत्र में हुई भूल को सुधार लिया गया है। हालांकि थर्ड डिविजन वाले वैसे छात्रों को ही ऑनर्स दिया जाएगा, जिनका संबंधित विषय में 45 प्रतिशत से अधिक नंबर आया हो।
Wednesday, July 18, 2012
२० से होगा बीटेक में एडमिशन
धनबाद: झारखंड का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन कराना हॉट केक बना हुआ है। दो दिन की काउंसलिंग में एसटी कोटा को छोड़ शेष सभी सीटें फुल हो गई हैं। एक से दो दिनों के अंदर बीआईटी की सभी सीटें अलॉट हो जाने की संभावनाएं हैं। बीआईटी प्रशासन ने सत्र 2012-13 के लिए बीटेक नामांकन का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
नामांकन प्रक्रिया 20 से 24 जुलाई के बीच आयोजित होगी। नामांकन के लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग विभाग को बुलाया गया है। नामांकन के लिए आने वाले छात्रों को 11 तरह के प्रमाण पत्र लाने का निर्देश दिया गया है। बीआईटी प्रशासन के अनुसार प्रत्येक दिन नामांकन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी। नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को तय समय से पूर्व रिपोर्ट करनी होगी।
नामांकन प्रक्रिया 20 से 24 जुलाई के बीच आयोजित होगी। नामांकन के लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग विभाग को बुलाया गया है। नामांकन के लिए आने वाले छात्रों को 11 तरह के प्रमाण पत्र लाने का निर्देश दिया गया है। बीआईटी प्रशासन के अनुसार प्रत्येक दिन नामांकन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी। नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को तय समय से पूर्व रिपोर्ट करनी होगी।
पीके राय कॉलेज लेगा नैक से मान्यता
धनबाद: पीके राय कॉलेज में मंगलवार को स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज को नैक से मान्यता दिलाने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए कमेटी गठित की गई। कमेटी के चेयरमैन प्राचार्य डा डीके वर्मा को और कोऑर्डिनेटर प्रो इंचार्ज डॉ एसकेएल दास को बनाया गया है। सदस्य के रूप में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरसी प्रसाद, प्रो एसबी ढाल, प्रो एमके पांडेय, प्रो हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ आरएस यादव, प्रो धनंजय सिंह, प्रो एसएस बेक और अन्य कई को मनोनीत किया गया। प्राचार्य ने बताया कि स्टीयरिंग कमेटी को कॉलेज की आधारभूत संरचना को चिह्नित करने को कहा गया है, ताकि कमियों को दूर कर नैक से मान्यता ली जा सके। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना में सुधार कर अगस्त के अंतिम सप्ताह तक नैक की मान्यता के लिए आवेदन किया जाएगा।
जिले के पांच स्टूडेंट्स भाग लेंगे राष्ट्रीय प्रदर्शनी में
धनबाद । इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित पांच छात्र-छात्राएं दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। जिला शिक्षा विभाग ने इस संबंध में संबंधित विद्यालयों को निर्देश दे दिया है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भी चयनित छात्र-छात्राएं अपना चयनित मॉडल ही प्रस्तुत करेंगे। जरूरत पडऩे पर छात्र-छात्राओं मॉडल को दुबारा तैयार कर सकते है लेकिन मॉडल की मूल स्वरूप में बदलाव नहीं होनी चाहिए। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में संस्कृति विद्या मंदिर उवि डिगवाडीह के सूरज उरांव और अंकिता सरकार, मध्य विद्यालय सरायढेला कोलवासरी के प्रकाश कुमार सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांडेडीह के दिनेश कुमार और सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के कुमार विश्वजीत को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
21 को जारी होगा स्नातक पार्ट वन की नामांकन सूची
धनबाद । एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 21 जुलाई को जारी की जाएगी। कॉलेज प्रशासन के अनुसार चयनित छात्राओं का नामांकन 25 जुलाई से ली जाएगी। स्नातक पार्ट वन की नामांकन सूची तैयार की जा रही है।
जिले के पांच स्टूडेंट्स भाग लेंगे राष्ट्रीय प्रदर्शनी में
धनबाद । इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित पांच छात्र-छात्राएं दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। जिला शिक्षा विभाग ने इस संबंध में संबंधित विद्यालयों को निर्देश दे दिया है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भी चयनित छात्र-छात्राएं अपना चयनित मॉडल ही प्रस्तुत करेंगे। जरूरत पडऩे पर छात्र-छात्राओं मॉडल को दुबारा तैयार कर सकते है लेकिन मॉडल की मूल स्वरूप में बदलाव नहीं होनी चाहिए। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में संस्कृति विद्या मंदिर उवि डिगवाडीह के सूरज उरांव और अंकिता सरकार, मध्य विद्यालय सरायढेला कोलवासरी के प्रकाश कुमार सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांडेडीह के दिनेश कुमार और सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के कुमार विश्वजीत को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
21 को जारी होगा स्नातक पार्ट वन की नामांकन सूची
धनबाद । एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 21 जुलाई को जारी की जाएगी। कॉलेज प्रशासन के अनुसार चयनित छात्राओं का नामांकन 25 जुलाई से ली जाएगी। स्नातक पार्ट वन की नामांकन सूची तैयार की जा रही है।
Monday, July 16, 2012
ट्रॉमा सेंटर निर्माण की योजना खटाई में
धनबाद : सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अभी और इंतजार करना होगा। पीएमसीएच के अधीन बनने वाले ट्रॉमा सेंटर की योजना खटाई में पड़ती दिख रही है। निर्माण के लिए ८० लाख रुपए आवंटित किए गए हैं, लेकिन पीएमसीएच प्रबंधन के मुताबिक कम-से-कम एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। २० लाख रुपए के लिए ट्रॉमा सेंटर का काम ठप पड़ा हुआ है।
यह है मामला
झारखंड सरकार ने धनबाद में ट्रॉमा सेंटर बनाने की घोषणा की थी। 1700 वर्ग मीटर में बनने वाले सेंटर का प्राक्कलन 2008 में ही बना था। निर्माण के लिए 80 लाख रुपए आवंटित किए गए। इतने रुपए में पीएमसीएच के इंजीनियरिंग विंग ने निर्माण से इनकार कर दिया। अफसरों के अनुसार निर्माण पर एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीएमसीएच प्रबंधन ने राशि बढ़ाने के लिए पत्राचार किया, लेकिन अब तक अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं हुई है।
यह है मामला
झारखंड सरकार ने धनबाद में ट्रॉमा सेंटर बनाने की घोषणा की थी। 1700 वर्ग मीटर में बनने वाले सेंटर का प्राक्कलन 2008 में ही बना था। निर्माण के लिए 80 लाख रुपए आवंटित किए गए। इतने रुपए में पीएमसीएच के इंजीनियरिंग विंग ने निर्माण से इनकार कर दिया। अफसरों के अनुसार निर्माण पर एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीएमसीएच प्रबंधन ने राशि बढ़ाने के लिए पत्राचार किया, लेकिन अब तक अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं हुई है।
निसान मोटर इंडिया का शुभारंभ
धनबाद: त्चारपहिया मोटर निर्माता निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की गाडिय़ां अब कोयलांचल की सड़कों पर भी दौड़ेंगी। निसान मोटर के अधिकृत विक्रेता अनिमेष निसान का भव्य शुभारंभ सोमवार को बरवाअड्डा धनबाद में किया जाएगा। निसान मोटर पूरे भारत में 66 वां झारखंड में दूसरा शोरूम व वर्कशॉप होगा। अनिमेष ऑटो कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष सांवडिय़ा ने रविवार को बताया कि यह पूरे उत्तर भारत का आधुनिक शोरूम होगा। एक-एक ईंट कंपनी के मॉडल नक्शे पर रखी जाएगी। उन्होंने इस दौरान कंपनी के भावी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शंकर लाल सांवडिय़ा, अनिल सांवडिय़ा, भरत चौधरी, दीपक सांवडिय़ा, संजीव बियोत्रा आदि उपस्थित थे।
सोनू गैंग ने की थी वैष्णो ज्वेलर्स में चोरी
धनबाद: बैंक मोड़ के वैष्णो ज्वेलर्स में चोरी का उद्भेदन हो गया है। सोनू गैंग के सोनू, भोला बहादुर और भुनेश्वर मंडल गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीनों धनसार की नई दिल्ली कॉलोनी के निवासी हैं। उन्होंने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। चोरी हुए जेवरों का पता नहीं चला है। चोरी सात जुलाई की रात हुई थी।
क्या है मामला
सात जुलाई की रात तीन अपराधियों ने मिलकर वैष्णो ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई थी। इसमें दुकान से करीब 80 हजार रुपए के आभूषण चोरी गए थे। दुकान संचालक के द्वारा बैंक मोड़ थाने में मामले में दर्ज कराया गया था। पकड़े गए अपराधियों के द्वारा इससे पूर्व कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। कई बार जेल भी जा चुके है।
क्या है मामला
सात जुलाई की रात तीन अपराधियों ने मिलकर वैष्णो ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई थी। इसमें दुकान से करीब 80 हजार रुपए के आभूषण चोरी गए थे। दुकान संचालक के द्वारा बैंक मोड़ थाने में मामले में दर्ज कराया गया था। पकड़े गए अपराधियों के द्वारा इससे पूर्व कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। कई बार जेल भी जा चुके है।
टाइगर जवानों की ड्यूटी बदली
धनबाद: सोते हुए पकड़े गए टाइगर जवानों पर कार्रवाई करते हुए सभी की ड्यूटी बदल दी गई है। सभी को एक से दूसरी जगह पर स्थानांतरण किया गया है। पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इससे अन्य टाइगर जवानों में हड़कंप मचा हुआ है। छह टाइगर जवानों पर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई बैंक मोड़ इंस्पेक्टर के रिपोर्ट पर की गई है। साथ ही जवानों को दुबारा गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है।
मशाल जुलूस 22 को
धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बीएड नामांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए झारखंड विकास छात्र मोर्चा ने 22 को प्राचार्य के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। रविवार को हुई बैठक में प्राचार्य के कार्यकाल की विकास राशि की जांच की मांग की गई। इस मौके पर बीरू आनन्द सिंह, अंकुर शंकर, कुंदन पांडेय, मिथिलेश पांडेय, अशोक राम, संजीत, राहुल, रविनेश, राजेश, राजन, मुकेश, अंकित आदि मौजूद थे।
दो बच्चों का शिक्षा खर्च उठाएंगी अपर्णा
निरसा : तिलकामांझी शिक्षा विकास ट्रस्ट की ओर से संचालित स्वामी विवेकानंद इंटर महाविद्यालय जुगीतोपा का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने दो गरीब बच्चों को गोद लिया। उन्होंने दोनों का पढ़ाई खर्च उठाने का जिम्मा लिया। बताया गया कि विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल लानेवाले चार विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपया छात्रवृत्ति ट्रस्ट की ओर से दी जाएगी। सेनगुप्ता ने कहा कि शिक्षा के अभाव में लोग अपना अधिकार नहीं ले पा रहे हैं। यहां की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर डॉ. बीएन महतो, प्रो. केबी भट्ट, आइएच राजा, विजय महतो, अलादी मरांडी, पोरेश दास, सपन तिवारी, देवेन्द्र मरांडी, साधु चरण रवानी आदि थे।
सेवानिवृत्ति लाभ में रोड़ा
धनबाद जिले के करीब 300 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान नहीं हो पाया है। शिक्षक विभाग और सर्वशिक्षा अभियान का चक्कर काट रहे हैं। इस मामले को लेकर शिक्षक संगठनों ने भी डीएसई के सामने अपनी फरियाद की है। क्या है मामला : सेवानिवृत्त होने के बाद संबंधित राशि प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को सर्वशिक्षा अभियान, ग्राम शिक्षा समिति, बीईईओ, सीआरसी और स्कूल प्रबंधन कमेटी से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना पड़ता है। यह अनापत्ति प्रमाणपत्र स्कूल निर्माण कार्य पूरा करने के एवज में लिया जाता है। इधर, जिन स्कूल भवनों का निर्माण हुआ है उसकी न तो मापी पुस्तिका तैयार है और न ही वह भरी गयी है। इसलिए उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है। मापी पुस्तिका भरने का कार्य कनीय या सहायक अभियंता स्तर पर होना है। क्या कहते हैं शिक्षक : सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक विश्वनाथ चौरसिया और संकरी चक्रवर्ती ने बताया कि स्कूल में रहते हुए उन्होंने समय पर सिविल कार्य पूरा किया, लेकिन मापी पुस्तिका नहीं भरे जाने के कारण रिटायरमेंट के बाद भी विभागीय चक्कर लगाना पड़ रहा है। शिक्षक संगठनों की फरियाद : विभिन्न शिक्षक संगठनों ने डीएसई से मुलाकात कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लाभ दिलाने की मांग की है। झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव विनोद सिंह ने सेवानिवृत्ति कोषांग बनाने की मांग करते हुए मापी पुस्तिका समय पर भरने की बात कही।
Saturday, July 14, 2012
कितना टैलेंटेड हैं बच्चे जानेंगे मम्मी-पापा
धनबाद : अभिभावकों को अक्सर ऐसी शिकायत रहती है कि बच्चा पढ़ने-लिखने में कमजोर है। कोचिंग को विकल्प के तौर पर ढूंढ़कर अभिभावक अपनी जिम्मेवारियों की इतिश्री कर लेते हैं। पर क्या वाकई कोचिंग से बच्चा मेधावी बन जाता है। वैज्ञानिक शोधों के अनुसार बच्चे के टैलेंडेट होने के लिए शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम भागीदारी रहती है। इन बातों को केन्दि्रत कर ही स्वयंसेवी संगठन व्हीजमंत्र ने पीटीपी मॉडल की रूपरेखा तय की है। पीटीपी यानी पेरेंट्स टीचर्स पार्टीशिपेशन यानी बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास में अभिभावक और शिक्षक की भागीदारी को ध्यान में रखकर मॉडल विकसित की गई है। व्हीजमंत्र से जुड़े प्रशांत पाठक, शंख लाहिड़ी, सुचरिता मुखर्जी व अभिषेक चक्रवर्ती ने शिक्षा के क्षेत्र के बदलाव लाने के उद्देश्य से इस मॉडल को तैयार किया है। सर्वे के अनुसार बच्चे के परीक्षा परिणाम से ही अभिभावक उसके टैलेंट का अंदाजा लगाते हैं। ऐसे में अगर बच्चा 99 अंक लाया, तो टैलेंटेड है। पर अगर अंक कम हैं, तो ऐसे बच्चों के अभिभावक चिंतित रहते हैं। पीटीपी मॉडल अभिभावक व बच्चे के बीच की दूरी को कम करने के लिए काम करेगा। व्हीजमंत्र के इस मॉडल को एक्सएलआरआइ ने भी सराहा है।
उमड़ी छात्राएं, नहीं मिला दाखिला
धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इंटर विज्ञान की सूची जारी होने के साथ ही शनिवार से नामांकन प्रारम्भ होना था, पर सूची में गड़बड़ी के कारण सैंकड़ों छात्राओं को बगैर दाखिले के ही वापस लौटना पड़ा। दिन के दस बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में 20 से 25 छात्राओं ने दाखिला लिया ही था कि गड़बड़ी के कारण नामांकन रोक दिया गया। कॉलेज प्रशासन को जानकारी देने के बाद दोबारा सूची मिलान की प्रक्रिया शुरू की गयी।
Subscribe to:
Posts (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...