सीए परीक्षा में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। जिलेभर से कुल 21 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। सीए फाइनल परीक्षा में धनबाद जिले का 21.88 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। जिले भर से कुल 96 छात्र-छात्राओं जी वन और जी टू दोनों ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 21 को दोनों ही परीक्षा में सफलता मिली है। वहीं जी वन परीक्षा में कुल 56 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसमें 9 को और जी टू परीक्षा में कुल 66 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें 15 छात्रों को सफलता मिली है।
रश्मि स्टडी सर्किल के 40 छात्रों ने लहराया परचम
सीए सीपीटी परीक्षा में रश्मि स्टडी सर्किल के कुल 40 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। इसमें उदित अग्रवाल 187 अंक लाकर देश भर में 10वां स्थान प्राप्त किया है। सफलता पाने वालों में आकाश मटालिया (182), मयंक अग्रवाल (167), चारू झामनानी (155), नयन मित्तल, अनमोल अग्रवाल, विशाल कुमार गुप्ता, श्रेया अग्रवाल, शंकर कुमार, मेधा कुमारी, शिव शंकर, राहुल, मौसमी आदि शामिल हंै।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment