Friday, July 20, 2012
झरिया की ट्रेंच कटिंग ने ली मासूम की जान
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह डूब गयी। घटना के बाद बोकापहाड़ी में शोक है। लोग कुछ बताने को तैयार नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोकापहाड़ी की रेहाना (8) अपनी दो सहेलियों के साथ बकरी चरा रही थी। बारिश के कारण कॉलेज के पीछे ट्रेंच तालाब में बदल गयी है। बच्ची रेहाना वहीं पैर धो रही थी। इसी दौरान वह फिसलकर उसमें जा गिरी। उसकी दोनों सहेलियों ने इसकी जानकारी बस्तीवालों को दी। बालिका को निकालकर चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रेहाना के पिता मन्नू अंसारी ट्रक चालक हैं। मां व पिता के बाहर गए हुए हैं। घर पर रेहाना के चाचा राजू अंसारी ही थे। इधर, वेलफेयर इंस्पेक्टर आरसी पासवान ने बताया कि दो बार यहां खतरा संबंधी बोर्ड लगाया गया था पर कुछ लोगों ने इसे उखाड़ दिया। बता दें कि ट्रेंच खुदाई का काम पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ। दो माह बाद ही बारिश के कारण बंद कर दिया गया। लोगों ने हंगामा किया तो उसे फिर फरवरी में शुरू किया गया, जो मार्च माह में बंद हो गया। बोलने से कतरा रहे ग्रामीण : घटना की जानकारी देने से कतरा रहे लोगों का अपना दर्द है। दबी जुबान में कुछ ने बताया कि यदि घटना के बारे में चर्चा आम हुई तो प्रबंधन उन्हें यहां से हटा देगा। बोका पहाड़ी में अभी लगभग सत्तर से अधिक परिवार बचे हैं, जिन्होंने भूली जाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उन्हें भूली में जब आवास नहीं दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था नहीं : ट्रेंच के चलते बने तालाब की ओर जाने से रोकने के लिए बीसीसीएल की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। प्रावधान के मुताबिक इसके चारों तरफ तार से घेराबंदी की जानी चाहिए। बीसीसीएल जाने : ट्रेंच खुदाई का काम करने वाली आउटसोर्सिग कंपनी सीआइएससी कंपनी के प्रबंधक एस दास ने बताया कि सुरक्षा के प्रावधान करने की जिम्मेवारी बीसीसीएल की है। जमा पानी निकालने के उपाय पर आज विचार : डीटी धनबाद : तकनीकी निदेशक डीसी झा ने बताया कि ट्रेंच में जमा बारिश का पानी निकालने के उपाय पर शुक्रवार को विचार किया जाएगा। इसके लिए अधिकारी मौके का मुआयना करेंगे। उन्होंने बताया कि झरिया व आरएसपी की रक्षा के लिए रजापुरा छोर की ओर से ट्रेंच खुदाई काम जारी है। माडा की पाइप के कारण आरएसपी कॉलेज छोर से खुदाई फिलहाल बंद है। करीब 87 लाख रुपये की लागत से पाइप को शिफ्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : स्थानीय मुख्य बाजार प्रांगण में गुरुवार को जिंसों के थोक भाव इस प्रकार रहें। दलहन : अेरहर 5650-5900, मसूर (छांटी) 4300-4500, मसूर (ब...
No comments:
Post a Comment