Friday, July 20, 2012

प्रणब के पक्ष में जोरदार वोट

नई दिल्ली : तेरहवें राष्ट्रपति के चुनाव के मतदान में गुरुवार को सांसदों और विधायकों का उत्साह कुछ खास था। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 22 राज्यों में ही मतदान 72 फीसदी के पार चला गया और संसद भवन परिसर में पहले ढाई घंटे में ही लगभग 600 सांसद मतदान कर चुके थे। संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी और राजग समर्थित पीए संगमा के बीच हो रहे चुनाव का परिणाम तो रविवार को आएगा, लेकिन मतदान का उत्साह नतीजे का संकेत दे गया। कुल 10,97,000 मतों में से करीब 7,35,000 मत मुखर्जी के समर्थन में जाने के संकेत मिले हैं जबकि संगमा के समर्थन में लगभग साढ़े तीन लाख मत जा सकते हैं। प्रणब को समर्थन की घोषणा कर चुके दलों के नेताओं ने सुबह ही अपने-अपने केंद्रों पर मतदान कर दिया। हालांकि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की गलतफहमी ने विवाद खड़ा कर दिया। संसद भवन परिसर में माहौल जश्न जैसा था। सुबह 10 बजे से ही सांसदों की कतार कुछ इस कदर थी कि वोटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी जल्दी ही मतदान करने पहुंचे। राहुल गांधी भी उनके साथ थे। सबसे पहले आंध्र प्रदेश से कांग्रेस सांसद बापी राजू कनुमुरी ने मतदान किया। राजग समर्थित उम्मीदवार पीए संगमा के पक्ष में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली आदि पहुंचे। जल्दी वोट देने वालों में मुलायम, मायावती और शरद पवार भी शामिल थे। भाकपा और आरएसपी के सांसदों-विधायकों ने मतदान का बहिष्कार किया। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसदों और 4120 विधायकों को हिस्सा लेना था।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...