Friday, July 20, 2012

डीईओ पहुंचे, तो गायब मिले स्टूडेंट्स

धनबाद । डीईओ पॉलिकार्प तिर्की ने बुधवार को हाई स्कूल टुंडी का औचक निरीक्षण किया। स्कूल परिसर शाम के 3.30 बजे ही वीरान हो गया था। स्कूल में 20 से 25 बच्चे खेल रहे थे। जबकि स्कूल के रजिस्टर में 250 छात्रों की उपस्थिति बनाई गई थी। स्कूल में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि बारिश के मौसम में दूर से आने वाले बच्चे दूसरी पाली में घर चल जाते हैं।
स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल चारों ओर से खुला होने की शिकायत की। डीईओ ने बताया कि पास के मध्य विद्यालय से बातचीत कर जल्द ही स्कूल का बाउंड्रीवाल करवा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...