Friday, July 20, 2012

पीके राय कॉलेज में शोकसभा

धनबाद । पीके राय कॉलेज के सेवानिवृत्त डेमोस्टेटर डीसी मल्लिक का निधन गुरुवार की अहले सुबह हो गया। स्व मल्लिक के निधन पर पीके राय कॉलेज में शोक सभा आयोजित कर कक्षाएं स्थगित कर दी गईं। स्व मल्लि पीके राय कॉलेज में फिजिक्स के डेमोस्टेटर थे।
वे वर्ष 1998 में सेवानिवृत हुए थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...