Tuesday, July 24, 2012

सीबीएसई के बच्चे जानेंगे सड़क सुरक्षा

धनबाद : सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं की वजह से होती हैं। और इसमें भी टीनएजर और युवा पीढ़ी द्वारा तेज रफ्तार से ड्राइव करना सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देता है। भारत का नाम दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिनका सड़क सुरक्षा के मामले में बेहद खराब रिकार्ड है। इस स्थिति को सुधारने के लिए सड़क सुरक्षा को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इस विषय को बच्चों के बीच रोचकता के साथ पढ़ाया जाएगा। यह एक उबाऊ विषय के रूप में नहीं होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क सुरक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आठवीं से 12वीं तक के सभी विषयों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है। यह यातायात नियमों पर एक उबाऊ अध्याय के रूप में नहीं होगा, यह विज्ञान, नागरिक शास्त्र और इतिहास से जुड़ा होगा। इसे दिलचस्प जानकारी के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे बच्चे इन्हें अपने मस्तिष्क में रख सकें। एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम समिति विषय वस्तु का निर्धारण कर रही है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...