Tuesday, July 24, 2012

चोरी की बाइक से घूम रहे डीएसपी के रीडर

यह बाइक जोगता थाने से रीडर तक कैसे पहुंची, यह स्पष्ट नहीं है। बाइक थाने से ही दी गई, नाम नहीं प्रकाशित करने के आग्रह के साथ यह बात जोगता थाने के अधिकारी स्वीकार करते हैं। लेकिन, पूर्व और वर्तमान थानेदार इस मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। वे खुद को मामले से अलग बता रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...