Tuesday, July 24, 2012

चेन्नई के लिए धनबाद को मिला एक और विकल्प, नई ट्रेन 28 से

धनबाद : आसनसोल से चेन्नई के बीच 28 से नई ट्रेन दौड़ेगी। रेलमंत्री कोलकाता से आनलाइन उद्घाटन करेंगे। आसनसोल के डीआरएम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आसनसोल से प्रत्येक बुधवार : 12375 अप आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस आसनसोल से प्रत्येक बुधवार की शाम 16:00 बजे खुलेगी। अगले दिन गुरुवार की रात 22:45 बजे चेन्नई पहुंचेगी। वापसी में 12376 डाउन चेन्नई से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 14:45 बजे खुलेगी। रविवार की रात 21:55 में आसनसोल पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...