Monday, July 16, 2012

मशाल जुलूस 22 को

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बीएड नामांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए झारखंड विकास छात्र मोर्चा ने 22 को प्राचार्य के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। रविवार को हुई बैठक में प्राचार्य के कार्यकाल की विकास राशि की जांच की मांग की गई। इस मौके पर बीरू आनन्द सिंह, अंकुर शंकर, कुंदन पांडेय, मिथिलेश पांडेय, अशोक राम, संजीत, राहुल, रविनेश, राजेश, राजन, मुकेश, अंकित आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...