Monday, July 16, 2012

दो बच्चों का शिक्षा खर्च उठाएंगी अपर्णा

निरसा : तिलकामांझी शिक्षा विकास ट्रस्ट की ओर से संचालित स्वामी विवेकानंद इंटर महाविद्यालय जुगीतोपा का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने दो गरीब बच्चों को गोद लिया। उन्होंने दोनों का पढ़ाई खर्च उठाने का जिम्मा लिया। बताया गया कि विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल लानेवाले चार विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपया छात्रवृत्ति ट्रस्ट की ओर से दी जाएगी। सेनगुप्ता ने कहा कि शिक्षा के अभाव में लोग अपना अधिकार नहीं ले पा रहे हैं। यहां की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर डॉ. बीएन महतो, प्रो. केबी भट्ट, आइएच राजा, विजय महतो, अलादी मरांडी, पोरेश दास, सपन तिवारी, देवेन्द्र मरांडी, साधु चरण रवानी आदि थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...