Monday, July 16, 2012

ट्रॉमा सेंटर निर्माण की योजना खटाई में

धनबाद : सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अभी और इंतजार करना होगा। पीएमसीएच के अधीन बनने वाले ट्रॉमा सेंटर की योजना खटाई में पड़ती दिख रही है। निर्माण के लिए ८० लाख रुपए आवंटित किए गए हैं, लेकिन पीएमसीएच प्रबंधन के मुताबिक कम-से-कम एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। २० लाख रुपए के लिए ट्रॉमा सेंटर का काम ठप पड़ा हुआ है।
यह है मामला
झारखंड सरकार ने धनबाद में ट्रॉमा सेंटर बनाने की घोषणा की थी। 1700 वर्ग मीटर में बनने वाले सेंटर का प्राक्कलन 2008 में ही बना था। निर्माण के लिए 80 लाख रुपए आवंटित किए गए। इतने रुपए में पीएमसीएच के इंजीनियरिंग विंग ने निर्माण से इनकार कर दिया। अफसरों के अनुसार निर्माण पर एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीएमसीएच प्रबंधन ने राशि बढ़ाने के लिए पत्राचार किया, लेकिन अब तक अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...