Monday, July 16, 2012

निसान मोटर इंडिया का शुभारंभ

धनबाद: त्चारपहिया मोटर निर्माता निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की गाडिय़ां अब कोयलांचल की सड़कों पर भी दौड़ेंगी। निसान मोटर के अधिकृत विक्रेता अनिमेष निसान का भव्य शुभारंभ सोमवार को बरवाअड्डा धनबाद में किया जाएगा। निसान मोटर पूरे भारत में 66 वां झारखंड में दूसरा शोरूम व वर्कशॉप होगा। अनिमेष ऑटो कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष सांवडिय़ा ने रविवार को बताया कि यह पूरे उत्तर भारत का आधुनिक शोरूम होगा। एक-एक ईंट कंपनी के मॉडल नक्शे पर रखी जाएगी। उन्होंने इस दौरान कंपनी के भावी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शंकर लाल सांवडिय़ा, अनिल सांवडिय़ा, भरत चौधरी, दीपक सांवडिय़ा, संजीव बियोत्रा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...