Monday, July 16, 2012

सोनू गैंग ने की थी वैष्णो ज्वेलर्स में चोरी

धनबाद: बैंक मोड़ के वैष्णो ज्वेलर्स में चोरी का उद्भेदन हो गया है। सोनू गैंग के सोनू, भोला बहादुर और भुनेश्वर मंडल गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीनों धनसार की नई दिल्ली कॉलोनी के निवासी हैं। उन्होंने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। चोरी हुए जेवरों का पता नहीं चला है। चोरी सात जुलाई की रात हुई थी।
क्या है मामला
सात जुलाई की रात तीन अपराधियों ने मिलकर वैष्णो ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई थी। इसमें दुकान से करीब 80 हजार रुपए के आभूषण चोरी गए थे। दुकान संचालक के द्वारा बैंक मोड़ थाने में मामले में दर्ज कराया गया था। पकड़े गए अपराधियों के द्वारा इससे पूर्व कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। कई बार जेल भी जा चुके है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...