धनबाद: पीके राय कॉलेज में मंगलवार को स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज को नैक से मान्यता दिलाने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए कमेटी गठित की गई। कमेटी के चेयरमैन प्राचार्य डा डीके वर्मा को और कोऑर्डिनेटर प्रो इंचार्ज डॉ एसकेएल दास को बनाया गया है। सदस्य के रूप में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरसी प्रसाद, प्रो एसबी ढाल, प्रो एमके पांडेय, प्रो हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ आरएस यादव, प्रो धनंजय सिंह, प्रो एसएस बेक और अन्य कई को मनोनीत किया गया। प्राचार्य ने बताया कि स्टीयरिंग कमेटी को कॉलेज की आधारभूत संरचना को चिह्नित करने को कहा गया है, ताकि कमियों को दूर कर नैक से मान्यता ली जा सके। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना में सुधार कर अगस्त के अंतिम सप्ताह तक नैक की मान्यता के लिए आवेदन किया जाएगा।
जिले के पांच स्टूडेंट्स भाग लेंगे राष्ट्रीय प्रदर्शनी में
धनबाद । इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित पांच छात्र-छात्राएं दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। जिला शिक्षा विभाग ने इस संबंध में संबंधित विद्यालयों को निर्देश दे दिया है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भी चयनित छात्र-छात्राएं अपना चयनित मॉडल ही प्रस्तुत करेंगे। जरूरत पडऩे पर छात्र-छात्राओं मॉडल को दुबारा तैयार कर सकते है लेकिन मॉडल की मूल स्वरूप में बदलाव नहीं होनी चाहिए। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में संस्कृति विद्या मंदिर उवि डिगवाडीह के सूरज उरांव और अंकिता सरकार, मध्य विद्यालय सरायढेला कोलवासरी के प्रकाश कुमार सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांडेडीह के दिनेश कुमार और सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के कुमार विश्वजीत को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
21 को जारी होगा स्नातक पार्ट वन की नामांकन सूची
धनबाद । एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 21 जुलाई को जारी की जाएगी। कॉलेज प्रशासन के अनुसार चयनित छात्राओं का नामांकन 25 जुलाई से ली जाएगी। स्नातक पार्ट वन की नामांकन सूची तैयार की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment