Friday, July 20, 2012

अब थर्ड डिवीजन वालों को भी मिलेगा ऑनर्स

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में अब 12वीं में थर्ड डिवीजन से पास करने वाले छात्र-छात्राओं का भी स्नातक ऑनर्स में नामांकन दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को पहले की तरह नामांकन लेने का निर्देश दिया है।
एकेडमिक काउंसिल के सदस्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल में थर्ड डिविजन को ऑनर्स नहीं देने संबंधित कोई निर्णय नहीं हुआ था। विवि प्रशासन की ओर से पत्र जारी करने में थोड़ी भूल हो गई थी। पत्र में हुई भूल को सुधार लिया गया है। हालांकि थर्ड डिविजन वाले वैसे छात्रों को ही ऑनर्स दिया जाएगा, जिनका संबंधित विषय में 45 प्रतिशत से अधिक नंबर आया हो।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...