Friday, July 20, 2012
सोनाली के प्रति जगी धनबाद की संवेदना
धनबाद : नौ वर्ष पूर्व तेजाब हमले में झुलसा दी गई सोनाली को न्याय और मदद दिलाने के लिए धनबाद की संवेदना भी जाग उठी है। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सोनाली की हर जरूरत पूरा करने का फैसला लिया है। चैंबर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सोनाली के भाई और अन्य परिजनों से संपर्क साधकर उनकी जरूरत के बारे में जानकारी ली। जिला चैंबर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि सोनाली के साथ इसी शहर में जो हुआ उसके बाद यहां के लोगों का यह नैतिक दायित्व है कि उसे हरसंभव मदद किया जाए। इसलिए चैंबर ने उसके इलाज से लेकर मुकदमे तक में मदद करने का फैसला लिया है। देश भर से सोनाली को आर्थिक मदद मिल रही है और इसके बाद सोनाली को राशि की जो जरूरत पड़ेगी, उसे धनबाद जिला चैंबर की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यहां सोनाली को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनाली के परिजनों को धनबाद बुलाया गया है। यहां उनसे बातचीत कर सोनाली के इलाज के खर्चे की जानकारी ली जाएगी और उसे उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैंबर इस मामले को सामाजिक मुद्दा बनाकर लोगों के बीच भी जाएगा और सोनाली को न्याय दिलाने के साथ भविष्य में ऐसी घटना रोकने को हस्ताक्षर अभियान चलाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment