Tuesday, July 24, 2012
दो दिन में 683 छात्रों का नामांकन
धनबाद : आइएसएम के बीटेक में सत्र 2012-13 के लिए नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन भी काफी संख्या में छात्र अपने माता पिता के साथ कैंपस पहुंचे। सोमवार को मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मिनरल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विषय में कुल 371 छात्रों का नामांकन लिया गया। काउंसिलिंग के दौरान छात्रों को प्रमाण पत्र की जांच, मेडिकल बोर्ड, फीस की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा। इसके बाद छात्रों को एकेडमिक डायरी, आईडी कार्ड, लाइब्रेरी कार्ड दिया गया। अब तक जिन छात्रों का नामांकन हो गया उन्हें छात्रावास भी आवंटित कर दिया गया। मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। आइआइटी जेइइ आइएसएम के चेयरमेन प्रो. एम जावेद ने बताया कि दो दिनों में अब तक 683 छात्रों का नामांकन लिया जा चुका है। एसबीआई ने बांटा करोड़ों का ऋण : बीटेक नामांकन के दौरान एसबीआई की ओर से स्टाल लगाया गया है। जिसमें बैंक की ओर से छात्रों का बचत खाता खोल कर उन्हें नेट बैंकिंग, एटीएम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। दो दिनों में बैंक ने 650 से भी अधिक बचत खाता खोले हैं। इसके अलावा तीन करोड़ रूपये का शिक्षा ऋण भी दिया जा चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment