Tuesday, July 24, 2012

अंग्रेजी में विश्वविद्यालय टॉपर बनी पल्लवी

हजारीबाग, निप्र : विभावि ने कला पार्ट थ्री का परीक्षाफल जारी कर दिया है। कला अंग्रेजी में संत कोलंबा की पल्लवी विभावि टॉपर बनी है। वहीं दर्शनशास्त्र में संत कोलंबा केही राजेश रंजन, वही गृह विज्ञान में महिला महाविद्यालय की अमृता कुमारी व इतिहास विषय में आन्नदा महाविद्यालय के समीर कुमार को विश्र्वविद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। विभावि द्वारा घोषित परीक्षाफल में अंग्रेजी में दूसरे स्थान पर रूबी कुमारी अन्नदा कॉलेज, तीसरे स्थान पर बीडए महाविद्यालय पचरी बोकारो की दीपाचटर्जी शामिल हैं। वही दर्शन शास्त्र में दूसरे स्थान पर महिला महाविद्यालय की नजमा खातुन, तीसरे केबी कॉलेज बेरमो की पुष्पांजलि कुमारी शामिल हैं। गृह विज्ञान में दूसरे स्थान पर एसएसएल एनटी महिला महाविद्यालय की साक्षी तीसरे स्थान पर इंदिरा गांधी श्रमिक कॉलेज मांडू की आरजू तमन्ना तथा इतिहास में दूसरे स्थान पर अन्नदा कॉलेज के ही बिरजू रविदास तीसरे स्थान पर एसएस कॉलेज चास की रोशनी कुमारी है। परीक्षाफल के प्रकाशन पर सफल छात्रों को विभावि प्रशासन ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...