Tuesday, July 24, 2012

बाढ़ से लूटी इंडिगो गोविंदपुर में बरामद

गोविंदपुर : बिहार के बाढ़ जिला से लूटी गई इंडिगो कार (बीआर01-बीए-4787) धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बरामद कर ली गई है। कार के साथ लुटेरे राजकिशोर सिंह को भी पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी टुंडी बिजली विभाग में अकुशल श्रमिक के तौर पर कार्य करता है। बताते हैं कि बेगुसराय के बरबीघा निवासी कौशल किशोर सिंह की कार है। 16 जुलाई को एकसौरा बाढ़ से चालक को बंधक बना कर कार लूट ली गई थी। 17 को मामले की शिकायत थाने में की गई। 22 जुलाई को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में विशेष जांच अभियान के दौरान सुभाष चौक से उक्त कार पकड़ी गई थी। पुलिस इस लूटकांड में शामिल दो अन्य अपराधी राजकुमार सिंह और टुनटुन सिंह (बाढ़) की तलाश में जुटी है। स्टेशन से ऑटो लेकर फरार धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से सोमवार की देर शाम ऑटो लेकर चोर फरार हो गया। धैया निवासी रवींद्र मंडल ने बताया कि उनका चालक पार्थाे कुमार स्टेशन रोड में यात्रियों को उतार रहा था। लगभग सारे यात्री उतर चुके थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति आटो लेकर भाग निकला। मामले की शिकायत थाने में की गई।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...