Tuesday, July 24, 2012

जेपीएससी ने स्वीकारी गलती एजेंसी को नोटिस

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने रविवार को हुई जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में पूछे गए उल्टे-पुलटे प्रश्नों को लेकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है। लेकिन इसके लिए आयोग ने एजेंसी को जिम्मेदार ठहराते हुए उससे स्पष्टीकरण पूछा है। आयोग ने एजेंसी पर कार्रवाई की भी बात कही है। यह भी देखा जाएगा कि प्रश्न पत्र ठीक स्तर का है या नहीं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा आउट सोर्सिग एजेंसी द्वारा कराई गई थी, जिसने यह गलती की है। आयोग ने परीक्षा में मंत्रियों के संबंध में अभद्र प्रश्न पूछे जाने पर क्षमा याचना भी की है। आयोग ने सफाई देते हुए कहा है कि परीक्षाओं में चार-पांच विषयों से प्रश्नपत्र सेट कराए जाते हैं, जिसे सीलबंद प्राप्त किए जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...