Tuesday, July 24, 2012

50 बेहतर शहरों में अपना धनबाद

धनबाद : फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से भले ही धनबाद को कुछ बदनामी मिली हो तथा यहां आने से कुछ संस्थान हिचक रहे हों। लेकिन, इससे शहरवासियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। राहत की खबर यह है कि अंतरराष्ट्रीय संस्था इंस्टीच्यूट फॉर कम्पिटिटिवनेस (आइएफसी) ने अपनी पांचवीं सालाना रिपोर्ट में धनबाद को देश के 50 बेहतर शहरों में शुमार किया है। दिल्ली इस सूची में पहले स्थान पर लगातार तीसरी बार कायम है जबकि रांची ने 43वां स्थान पाते हुए अमृतसर व इलाहाबाद जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। कोल राजधानी धनबाद को इस संस्था ने बेहतर और प्रतिस्पर्धी शहरों की सूची में 49वां स्थान दिया है। यह रिपोर्ट दिल्ली में आयोजित सिंगापुर बिजनेस फोरम में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग की उपस्थिति में पेश की गई। ताजा सूची में पटना को भी जगह मिली है। वह 35वें स्थान पर है। आसनसोल 41वें स्थान पर है। बताते चलें कि आइएफसी प्रगतिशील शहरों का सर्वे कर सूची बनाती है। शहर की व्यवस्था समेत कई मानकों को आधार बनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...