Tuesday, July 24, 2012

गिरिडीह में सरकारी भवन उड़ाया

गिरिडीह : नक्सलियों ने नए पुलिस लाइन परिसर में रविवार आधी रात आठ शक्तिशाली केन बम विस्फोट कर पांच भवनों को उड़ा दिया। विस्फोट में दो मजदूरों की जान चली गई। ये वारदात गिरिडीह मुख्यालय से पांच किमी दूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैलीबाद में हुई जहां तकरीबन 72 एकड़ में गिरिडीह पुलिस के लिए नया परिसर बन रहा है। 60-70 महिला एवं पुरुष नक्सलियों ने आधे घंटे तक कोहराम मचाया जिसमें करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ। विस्फोट के बाद परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 30 किलो का केन बम बरामद हुआ। रात से ही वहां एसपी अमोल वेणुकांत होमकर, डीएसपी शत्रुघ्न रजक कैंप कर रहे हैं। सीआइएसएफ डीआइजी सोमवार दोपहर में पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक परिसर में नक्सली कोगड़ी की तरफ से आधी रात को घुसे। महिला माओवादियों की भी अच्छी संख्या थी। दस्ते ने पहले मजदूरों को उठाकर भवन उड़ाने की जानकारी देते हुए सभी को बाहर निकाला और वहीं बालू के ढेर में औंधे मुंह लिटा दिया। इस बीच भवनों में केन बम लगा दिया। दस मिनट में ही एक के बाद इलाके को दहलाने वाले आठ विस्फोट हुए जिससे पांच भवन क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। विस्फोट शुरू होने के साथ ही वहां पहले से कैंप किए जैप के जवानों ने अधिकारी पीएन सिंह की अगुआई में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से 20-25 राउंड फायरिंग हुई तो जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सली भाग निकले। नक्सलियों ने भी करीब 50 चक्र गोलियां चलाई। विस्फोट के दस मिनट बाद ही एसपी एवं डीएसपी पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...