Monday, July 16, 2012

सूर्यविहार कालोनी में टाइगर की तैनाती

धनबाद : सूर्यविहार कालोनी में पिछले दिनों हुए डाका के प्रयास के बाद रविवार को मुहल्लेवासी, पुलिस और भू-राजस्व मंत्री मथुरा महतो के बीच कालोनी की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। इसमें टाइगर मोबाइल की गश्ती, रात्रि सुरक्षा गार्ड की तैनाती और एक कमरा टाइगर जवानों को देने का निर्णय लिया गया। टाइगर जवान क्षेत्र में गश्ती के दौरान यहां आकर कुछ देर विश्राम करेंगे और कालोनी की सुरक्षा पर भी नजर रखेंगे। व्यवसायी रामचंद्र अग्रवाल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण डकैतों को भागना पड़ा था। मंत्री मथुरा महतो के रिश्तेदार का भी कालोनी में मकान है। खबर पाकर वे रविवार को यहां आए थे। कालोनीवासियों के साथ उन्होंने बैठक की। डीएसपी संजय रंजन सिंह भी इसमें शरीक हुए। पुलिस के समक्ष समस्याओं को रखने के बाद कालोनी की सुरक्षा का आश्र्वासन दिया गया। आरती राय, रामप्रीत राय, वीरेंद्र शर्मा, संजय वर्णवाल, डीवी मल्लिक, उदयकांत सिंह, रामनंदन सिंह, उमाकांत सिंह, एमबी झा, टीके भट्टाचार्य, आनंद पूर्वे, टीपी सिंह, विनय पासवान, जय प्रकाश चौरसिया आदि मौजूद थे। कैमरे से बाहर नहीं आया चेहरा : व्यवसायी रामचंद्र अग्रवाल के घर आए डकैतों का वीडियो फुटेज पुलिस को दिया गया था। कई दिन बीतने के बाद भी फुटेज में मौजूद अपराधियों के चेहरे की पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी है। डीएसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। जल्द ही सभी सलाखों में होंगे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...