Monday, July 16, 2012

भारी बारिश से घर दुकानों में घुसा पानी

दुकान में पानी : रणधीर वर्मा चौक के पास स्थित खादी भंडार में भी बारिश का पानी घुस गया। दुकान के कर्मी काफी देर तक पानी निकालने में भिड़े रहे
धनबाद : रविवार की शाम हुई भारी बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई, तो शहर के कई इलाकों के लिए आफत बनी। जयप्रकाश नगर, गांधी सेवा सदन व कई अन्य जगहों पर पानी भर गया। खासकर नीचले इलाकों में रहनेवाले लोगों के लिए रविवार की बारिश आफत साबित हुई। घरों में घुसे पानी को निकालने में उन्हें मशक्कत का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड, रणधीर वर्मा चौक व कोर्ट रोड का नाला ओवर फ्लो हो गया। इससे बारिश पूर्व नगर निगम की तैयारी की भी पोल खुल गई। जयप्रकाश नगर के गली नंबर 6 व 8 में बारिश का पानी कई घरों में जा घुसा। इससे यहां रहनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गांधी सेवा सदन के खादी ग्रामोद्योग भंडार में पानी भर गया। बारिश कम होने के बाद कर्मियों ने दुकान से पानी बाहर निकाला। डीआरएम मोड़ से पहले व गया पुल ओवरब्रिज के समीप जलजमाव होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड व कोर्ट मोड़ नाला जाम हो जाने से पानी सड़क के ऊपर बह रहा था। रविवार को कुल 22 एमएम बारिश दर्ज की गयी। वैसे अब तक 200 एमएम बारिश हो चुकी है जो औसत से 20 एमएम अधिक है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...