Monday, July 16, 2012

सुमन को दिल्ली भेजने की तैयारी

धनबाद : तोपचांची में नक्सली हमले में घायल सिपाही सुमन कुजूर को अपोलो रांची से एम्स दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है। पांच दिन पूर्व ही एक पुलिस अधिकारी को सुमन कुजूर के इलाज से संबंधित सभी रिपोर्ट लेकर दिल्ली भेजा गया था। एम्स के चिकित्सकों की राय पर सुमन कुजूर को वहां ले जाने की तैयारी शुरू की गयी है। अपोलो रांची में सुमन कुजूर की स्थित पहले से बेहतर है। वह बातचीत कर रहा है परंतु उसके सिर में किसी नस के दब जाने से उसका पैर पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। इस कारण से अपोलो रांची के चिकित्सकों ने आपरेशन की बात कही है। बेहतर चिकित्सा के लिए उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...