बिरसा मुंडा पार्क में 1.१४ लाख रुपए का घोटाला हुआ और इसके खुलासे के छह माह बाद तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पार्क की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, इंट्री चार्ज के रूप में वसूली गई राशि को पार्क प्रबंधन हजम कर गया, जबकि इसका इस्तेमाल पार्क के रखरखाव पर होना चाहिए था। प्रभारी पदाधिकारी और धनबाद के बीडीओ ने पार्क के मैनेजर सूरज नारायण सिंह से तीन बार स्पष्टीकरण मांगा। तीनों ही बार मैनेजर ने इसका जवाब नहीं दिया और बीडीओ ने भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इस बीच बीडीओ का ट्रांसफर हो गया। वर्तमान प्रभारी बीडीओ अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
यह है मामला
वर्ष 2010-11 के दौरान पार्क के आय-व्यय के ऑडिट में 113988 रुपए की गड़बड़ी पाई गई थी। ऑडिट करनेवाली कंपनी घोषाल एंड घोषाल ने रिपोर्ट 12 जनवरी, 2012 को ही बीडीओ जीतेंद्र मंडल को सौंप दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इंट्री चार्ज के रूप में वसूली गई राशि को मैनेजर सूरज अपने पास रखकर उसका निजी इस्तेमाल करते हैं, जबकि इस राशि को पार्क के बैंक खाते में जमा किया जाना था। ऑडिट के दौरान कैश बुक में और कई गड़बडिय़ां पाई गईं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment