Monday, July 16, 2012

10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से रेंग रहीं ट्रेनें

धनबाद : नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर हुई मालगाड़ी दुर्घटना को लेकर ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित कर दी गई है। भभुआ-दुर्गावती के बीच ट्रेनों की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गयी है। विभागीय अधिकारी के अनुसार सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी के कारण परिचालन में समस्या आ रही हैं। यहां यलो सिग्नल पर ट्रेनों को पास कराया जा रहा है। इस वजह से इस रूट पर आनेवाली डाउन लाइन की ट्रेनें रविवार को भी डायवर्ट रहीं। सिग्नल दुरुस्त होने तक परिचालन सेवा प्रभावित रहने के आसार हैं। अत्यधिक ट्रेनों का दबाव : इस रूट पर अत्यधिक ट्रेनों का दबाव है। रफ्तार नियंत्रित होने के कारण परेशानी और बढ़ गयी है। ट्रेनें अधिक होने की वजह से लेट-लतीफी भी बढ़ गई है। शाम को आयी मुम्बई मेल : रविवार को मुम्बई से हावड़ा जा रही मुम्बई मेल लगभग 10 घंटे लेट से आयी। सुबह साढ़े सात के बजाय धनबाद आगमन शाम पांच बजे के बाद हुआ। डायवर्ट ट्रेनें 21314 सियालदह राजधानी - वाया पटना 12308 जोधपुर हावड़ा - ,, ,, 12312 कालका मेल - ,, ,,

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...