Sunday, July 8, 2012
पहली समीक्षा बैठक में डीसी ने दिखाये तेवर
धनबाद : जिले में चल रही विकास, राजस्व एवं कल्याणकारी योजनाओं की पहली बार समीक्षा करते हुए प्रभारी उपायुक्त सुनील कुमार ने शनिवार को तल्ख तेवर दिखाए। कूप निर्माण पूरा नहीं होने पर सभी प्रखंडों के बीपीओ को शोकॉज किया तो अनुपस्थिति के कारण लाइन एजेंसी के कार्यपालक अभियंता निशाने पर रहे। काम के लिए समय-सीमा तय करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 15 दिन बाद विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की फिर समीक्षा करेंगे। चेतावनी देते हुए कहा-15 दिन में काम नहीं करनेवाले जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मनरेगा : उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा करते पूछा-क्यों लंबित है कूप? बचाव में कहा गया कि लाभुक रुचि नहीं ले रहे हैं। उपायुक्त ने लाभुक को मेठ बनाने का निर्देश दिया। साथ ही बीडीओ को आदेश दिया कि प्रत्येक कूप की जिम्मेवारी एक कर्मचारी को दी जाय ताकि 15 दिन के अंदर निर्माण पूरा हो। सभी ब्लाक प्रोग्राम पदाधिकारी को शोकॉज का आदेश दिया। पूर्वी टुंडी प्रखंड में काम बाधित करने वाले रोजगार सेवक भरत के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। चार-पांच वर्ष पुरानी योजनाओं को बंद करने का कहा। साथ ही यह भी जोड़ा कि अगर बीडीओ को लगता है कि पुरानी योजना महत्वपूर्ण है तो फोटोग्राफ के साथ उसकी सूची दें। बैठक में एक भी कार्यपालक अभियंता उपस्थित नहीं थे। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बीडीओ की शिकायत पर एमबी भरने को गंभीरता से नहीं लेने वाले तोपचांची के कार्यपालक अभियंता, बलियापुर के सहायक अभियंता रामजी प्रसाद, तोपचांची के सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह निर्णय लिया गया कि लाइन एजेंसी से काम नहीं लिया जायेगा। इंदिरा आवास : सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से 15 दिन में इंदिरा आवास की लंबित सूची को ग्रामसभा में पास कराकर मांगी गयी थी। लेकिन, सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है। इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने डांट-फटकार लगाई। निर्देश दिया कि कैंप लगाकर लंबित सूची का निपटारा करें। एक सप्ताह के अंदर बीडीओ से इंदिरा आवास की अद्यतन सूची देने को कहा गया। आवास साफ्टवेयर में इंदिरा आवास की इंट्री नहीं होने पर डांट-फटकार लगाई। तोपचांची बीडीओ ने बताया कि अपग्रेडेशन की प्रथम किस्त की राशि 7500 लेने के बाद दूसरी किस्त की राशि लेने के लिए कई लोग सामने नहीं आ रहे हैं। संभवत: गलत आदमी ने राशि ली है। उपायुक्त ने जांच कर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आपूर्ति, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी रतन कुमार गुप्ता, एडीएम विधि-व्यवस्था बीपीएल दास, एसी विनय कुमार राय, एडीएम सप्लाई अशोक कुमार सिंह, एसडीएम डा. लाल मोहन महतो, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नंद किशोर लाल, डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर, एनडीसी जगबंधु महथा, रश्मि सिन्हा, निर्मल कुमार झा आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनबाद : तोपचांची में नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मी अखिलेश पांडेय की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय अस्पताल के गहन चिकित्सा केंद्र मे...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment