Sunday, July 8, 2012

धनबाद पुलिस का डर्टी पिक्चर



शनिवार रात महज चार घंटे के अंतराल में धनबाद पुलिस का दो दागदार चेहरा लोगों ने देखा। धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड में रात करीब आठ बजे नशे में धुत्त टाइगर मोबाइल के एक जवान ने डोसा विक्रेता जितेंद्र चंद्रवंशी के साथ तो मारपीट की ही, उसका ठेला भी पलट दिया।गरीब जितेंद्र के लिए यही आजीविका का साधन था। नशे में मदहोश जवान इतने के बाद भी नहीं माना और मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय थानेदार के साथ भी उसने बहस की। जब जवान काफी प्रयास के बाद भी काबू में नहीं आया तो फिर पुलिसकर्मियों ने ही उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर थाने पहुंचाया। उसकी मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया। इसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद स्टेशन रोड में भी एक जवान ने हंगामा मचा दिया। उसके भी नशे में होने की बात लोग कह रहे थे। लोगों के अनुसार बिना वर्दी जवान ने रौब जमाने के लिए सरकारी पिस्टल भी चमकाया। बाद में उसे भी पुलिस ही पकड़कर थाने ले गई।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...