Sunday, July 8, 2012

पीपी लाला की तलाश में कतरास पहुंची रांची पुलिस

कतरास : स्मार्ट होम के निदेशक पीपी लाला की तलाश में रांची पुलिस शनिवार को कतरास पहुंची। स्थानीय पुलिस के साथ लकड़का स्थित लाला के घर पर गयी और खोजबीन की। पुलिस अधिकारी ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। नोटिस का तामीला करते हुए कतरास पुलिस ने लिखित रूप से कहा कि वारंटी गिरफ्तारी की डर से भागा फिर रहा है। मेसरा ओपी से आए सहायक अवर निरीक्षक शमशेर आलम ने बताया कि रांची की अदालत से दो मामलों में जारी वारंट का तामीला करने के लिए टीम यहां आयी है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में लाला वांछित हैं। मामला कांड संख्या 95- 2012 एवं 117- 2012 के तहत अनुसंधान जारी है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...