Saturday, July 7, 2012
प्रशिक्षणार्थियों ने किया हंगामा
धनबाद : जिले में आर्थिक गणना को लेकर शुक्रवार से आरंभ हुए प्रशिक्षण के पहले दिन ही जमकर हंगामा किया। प्रशिक्षणार्थी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने को तैयार नहीं थे। वे पूर्व के बकाया मानदेय भुगतान की मांग कर रहे थे। जिले के शिक्षकों और माडा कर्मचारियों को आर्थिक जनगणना प्रशिक्षण के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक भवन में बुलाया गया था। जैसे ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और अंचलाधिकारी पहुंचे शिक्षकों ने प्रशिक्षण नहीं लेने की घोषणा कर दी। शिक्षक और माडा कर्मियों ने जनगणना 2011, पंचायत चुनाव की आरक्षित पोलिंग पार्टी, नगर निगम चुनाव मतगणना कार्य आदि के मानदेय का भुगतान पहले करने की मांग उठा दी। मांग को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम का विरोध आरंभ हो गया। मौके की नजाकत को देखते हुए अंचलाधिकारी ने बात की और कहा कि वे शनिवार को उपायुक्त के सामने इस मामले को रखेंगे और बकाया मानदेय भुगतान कराने का प्रयास करेंगे। इस बावत उन्होंने सभी से एक लिखित आवेदन की मांग की। इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता नंद किशोर सिंह ने बताया कि बिना मानदेय कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर ही एक आवेदन पर सभी ने हस्ताक्षर कर अंचालाधिकारी को सौंपा है। यदि मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो कोई भी आर्थिक गणना करने को तैयार नहीं है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की खामियों की चर्चा करते हुए सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर भी जिले में उपलब्ध नहीं है। रांची से आए पर्यवेक्षक से ही प्रशिक्षण कराया जा रहा है। शुक्रवार को हुए इस हंगामे के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर बाद आरंभ हो सका। यह प्रशिक्षण अगले चार दिनों तक चलेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनबाद : तोपचांची में नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मी अखिलेश पांडेय की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय अस्पताल के गहन चिकित्सा केंद्र मे...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment