Saturday, July 7, 2012

धनबाद पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को अपना 23 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। एआइएसएससीइ परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह विवेकानंद विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश मुंद्रा ने छात्रों की सफलता पर बधाई दी। अध्यक्ष बीके अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा सिर्फ रोजगार का साधन ही नहीं बल्कि एक मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए भी काफी जरुरी है। प्रचार्या डीए चेतल ने स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के संबंध में कहा कि इसमें विजेता बनना जरूरी नहीं बल्कि छुपी हुई प्रतिभाओं का सामने लाना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में कक्षा एक से बारहवीं तक की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...