रुपए में कमजोर जारी 55.4२ पर बंद
कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों और रुपए में गिरावट का बाजार पर दबावकमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों और रुपए में गिरावट का बाजार पर दबाव नजर आया। दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझौले शेयर भी गिरे। सेंसेक्स 17.५५ अंक गिरकर 17521.१२ और निफ्टी 10.३५ अंक गिरकर 531६.९५ पर बंद हुए। यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा उम्मीद से कम दरें घटाए जाने का असर वैश्विक बाजारों पर दिखा। इस गिरावट से घरेलू बाजार भी अछूते नहीं रहे। अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजारों ने सुस्ती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में फिसल गए। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के 55.4 तक गिरने से भी बाजार का मूड खराब हुआ। मेटल, आईटी और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से बाजार निचले स्तरों तक लुढ़क गए। निफ्टी 5300 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया। दोपहर को बाजार संभलते नजर आए और निफ्टी फिर से 5300 के ऊपर लौटा। हालांकि, यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत ने फिर से घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया।
2 बजे के करीब एफएमसीजी और बैंक शेयरों में मजबूती बढऩे से बाजार में हल्की रिकवरी आई। सेंसेक्स हरे निशान में पहुंचने में भी कामयाब रहा। लेकिन, तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और बाजार फिर से फिसले। आखिरी कारोबार में बाजार ने फिर से रिकवरी की कोशिश की और बाजार हल्की गिरावट पर ही बंद हुए। लगातार तीसरे दिन भी रुपए में कमजोरी का रुझान दिखा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 55.4२ पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 54.94 के स्तर पर पहुंचा था। यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाए जाने के बाद डॉलर में मजबूती आई है, जिसकी वजह से रुपया कमजोर हुआ।
सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 17521 और निफ्टी 10 अंक गिरकर 5317 पर बंद
No comments:
Post a Comment