Saturday, July 7, 2012

कोल परियोजनाओं को मंजूरी जल्द

नई दिल्ली : कोयले की किल्लत दूर करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पर्यावरण मंत्रालय पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पीएमओ ने मंत्रालय को 12 कोयला परियोजनाओं को तीन-चार महीने के भीतर मंजूरी देने के निर्देश दिए हैं। इन परियोजनाओं के शुरू होने से सालाना एक करोड़ टन अतिरिक्त कोयले का उत्पादन हो सकेगा। पर्यावरण मंजूरी मिलने में देरी को देखते हुए कोयला मंत्रालय ने पीएमओ से हस्तक्षेप की मांग की थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। दर्जनों कोयला ब्लॉक लंबे समय से पर्यावरण मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते कोल इंडिया यहां से उत्पादन शुरू नहीं कर पा रही। जबकि कोयले की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को पीएमओ ने कोयला, ऊर्जा व पर्यावरण मंत्रालय और कोल इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी बैठक में यह निर्देश दिया गया।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...