Monday, July 16, 2012
मन्नान को घेरने में जुटे विरोधी
धनबाद : कांग्रेस कार्यकर्ता मंटू दास के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के विरोध में अखिल भारतीय रविदास समाज समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर विधायक मन्नान मल्लिक का पुतला जलाया। हुलास दास ने इस मौके पर दलित को प्रताडि़त करने के आरोप में विधायक पुत्र को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर सुरेश दास, जय प्रकाश दास, शंकर दास, निरंजन दास, मनोहर दास, सुजीत दास, शिवशंकर दास, राजू दास, निर्मल दास, शिवचरण दास, दीपक दास, सीके दास, प्रकाश दास, रोहित दास, कपिल दास आदि मौजूद थे। भाई होता तो घर से नहीं भगाते हुबान : युवा कांग्रेस के धनबाद लोकसभा क्षेत्र के महासचिव मंटू दास ने कहा है कि यदि वे विधायक मन्नान मल्लिक के पुत्र हुबान मल्लिक के लिए भाई की तरह होते तो उन्हें गाली देकर घर से नहीं भगाते। राहुल गांधी दलितों के घरों में जाकर उनका दुख बांटते हैं, वहीं विधायक के आवास पर कार्यकर्ता के साथ इस तरह की घटना होती है। उन्होंने हुबान को पार्टी से निकालने की मांग की मन्नान का दलित प्रेम उजागर : राज सिन्हा : घटना की भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा ने निंदा की है। कहा कि विधायक के घर में दलित मंटू दास की पिटाई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने से मन्नान मल्लिक व कांग्रेस का दलित प्रेम उजागर हो गया है। भाजपा दलितों के साथ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment