Tuesday, July 24, 2012

खदान में पंप ऑपरेटर की मौत, काम ठप

परिजनों का आरोप-गैस रिसाव से हुई है मौत, लोगों ने किया लोदना कोलियरी की आठ नंबर पिट में हंगामा
: मृतक के पुत्र को मिला नियोजन, लिखित समझौते के बाद मामला सुलझा

आईएसओ ने की जांच
घटना की सूचना पाकर डीजीएमएस के अधिकारी उप निदेशक बीपी सिंह, आईएसओ के चीफ मैनेजर सेफ्टी डीसी बनर्जी लोदना पहुंचे। खदान के नक्शे का अवलोकन किया। कोलियरी मैनेजर और लोदना क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी एस मित्तर के साथ खदान में उतर कर घटनास्थल का जायजा लिया।

बंद कर दी थी खदान
आठ नंबर खदान में 2008 से ही उत्पादन बंद है। यहां से केवल पानी निकासी होता है। प्रबंधन ने डीजीएमएस की रिपोर्ट के आधार पर खदान को अग्नि और गैस से असुरक्षित बताते हुए उत्पादन बंद कर दिया था। वहां के मजदूरों को भी लोदना सात नंबर, एक नंबर खदान में शिफ्ट कर दिया गया था।

कोयला भवन पहुंचा मामला
यूनियन नेताओं और कर्मियों के आंदोलन की सूचना स्थानीय प्रबंधन ने कोयला भवन के उच्चाधिकारियों को दी। प्रबंधन ने इस मुद्दे पर काफी देर तक माथा-पच्ची की। करीब पांच घंटे के बाद लोदना क्षेत्र के मुख्य कार्मिक प्रबंधक सीके प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक ए राम, प्रशासनिक पदाधिकारी सुनील कुमार, परियोजना पदाधिकारी आर निगम और यूनियन नेता सुरेश पासवान, राम सुमेर पासवान, अवध बिहारी सिंह, सुदर्शन प्रसाद, शिवजी सिंह आदि के बीच वार्ता शुरू हुई। वार्ता में लिखित समझौता हुआ कि मृतक के बड़े पुत्र शम्स आलम को इडीपी कम्प्यूटर सेक्शन में नौकरी और लाईफ कवर के रूप में एक लाख 12 हजार 800 के अलावा 20 हजार रुपए भुगतान किया जाएगा।

सहयोगियों को तड़के मिली खबर
बताते हैं कि रविवार की तृतीय पाली में मो. शफीक आलम के साथ सीताराम प्रसाद, फिटर हनीफ, माइनिंग सरदार संतोष कुमार, ओवरमैन समीर अंसारी लोदना कोलियरी के सात नंबर खदान से अंदर ही अंदर 8 नंबर खदान गए। मो. शफीक और सीताराम प्रसाद अपने-अपने पंप चलाने के लिए चले गए। सुबह चार बजे माइनिंग सरदार संतोष ने सीताराम को बताया कि शफीक की तबीयत खराब है उसे बाहर निकालना है। इसकी सूचना प्रबंधक यूके सिंह को दी गई। आनन-फानन में 8 नंबर चानक से ही शफीक को ऊपर उठाया गया और जियलगोरा अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उक्त कर्मी की मौत लगभग दो घंटे पहले ही हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...