Tuesday, July 24, 2012

चोरियों के उद्भेदन को बनी विशेष टीम

कतरास: एसपी आरके धान सोमवार की देर शाम कतरास पहुंचे। यहां उन्होंने शनिवार की रात दो जगहों पर हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों की छानबीन की। उन्होंने इन मामलों के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित की है। एसपी रानीबाजार स्थित टिपन सिंह के आवास व कतरास बाजार स्थित गुप्ता टेलीकॉम में गए। भुक्तोगियों से पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने उन्हें आश्र्वासन दिया कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। अपराधी सलाखों के भीतर होंगे। एसपी धान ने पत्रकारों से कहा कि इन दोनों मामलों के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित की गयी है। इसमें वैसे अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनमें चोरों को पहचानने की क्षमता हो। डीएसपी संजीव कुमार, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार राय, थानेदार शिवचंद्र सिंह के साथ बैठक उन्होंने कई निर्देश दिए। गश्ती तेज करने , संदेही व दागी लोगों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी। इधर स्थानीय पुलिस संदेह के आधार पर चार लोगों को पूछताछ के लिए थाने लायी है। बता दें कि टिपन सिंह के आवास से करीब दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात और मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी शनिवार रात को हो गयी थी।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...