Friday, July 20, 2012

सावन मेले में राधाकृष्ण की झांकी

धनबाद : किरण गोयनका ने गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शंभु धर्मशाला में आयोजित सावन मेले का उद्घाटन किया। समारोह की मुख्य अतिथि साधना देवरालिया थीं। मेले में राखी, सलवार सूट, साड़ी, गिफ्ट आइटम, ज्वैलरी समेत 28 स्टाल लगाए गए थे। राधा कृष्ण की झांकी ने सबका मन मोह लिया। फैन्सी ड्रेस, थाली सजावट, कूपन ड्रा, चलते चलते, तोल मोल के बोल प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। मौके पर डीएसई डा. निर्मला बरेलिया एवं सिविल जज ज्योति चौधरी को सम्मानित किया गया। मेले में अध्यक्ष पुरुषोत्तम सराफ, पिंकी गुप्ता, प्रकाश चौधरी, किरण रिटोलिया, पूनम अग्रवाल, अंजु अग्रवाल, सुमन मित्तल, रिंकी सांवरिया, रिंकू लिखमानिया, सीमा सुलतानिया, मीना अग्रवाल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...