स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में यात्री से की गई लूटपाट
क्या है मामला
स्टेशन से कुख्यात अपराधी कारू पकड़ाया
शोर मचाने पर भी नहीं आया कोई सुरक्षाकर्मी
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के यात्री की सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट कर भागे अपराधी
धनबाद: प्लेटफॉर्म पर खड़ी सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में घुसकर लुटेरों ने एक यात्री को लूट लिया। लुटेरे उससे सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट कर छाईगद्दा की ओर भाग निकले। यात्री ने ट्रेन में और फिर प्लेटफॉर्म पर उतरकर शोर मचाया, लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी मदद को नहीं आया। हर वक्त ड्यूटी में चौकन्ना रहने का दम भरने वाली रेल पुलिस का कोई जवान प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखा। लुटेरों ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। लुटे यात्री के बयान पर रेल पुलिस ने शातिर और वांटेड अपराधी पल्लू डोम तथा गिरधारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
हटिया-बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल
हटिया से बैद्यनाथधाम जा रही 13320 हटिया-बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस का इंजन धनबाद स्टेशन पर फेल हो गया। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम के 5.55 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची। यहां इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। आनन-फानन में रेलवे के इंजीनियरों का जत्था धनबाद स्टेशन पहुंचा और काफी माथापच्ची के बाद इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया जा सका। इस घटना को लेकर लगभग एक घंटे तक बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस धनबाद में ही खड़ी रही।
इधर, भूली स्टेशन के समीप गुरुवार को एक मालगाड़ी फंस गई। मालगाड़ी का इंजन भी फेल हो गया था। दूसरा इंजन लगाकर मालगाड़ी को धनबाद पहुंचाया गया।
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना : टीम की मानें तो कारू चौहान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन जब तक वह किसी को अपना शिकार बनाता उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कई साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन इसमें टीम को सफलता नहीं मिल सकी।
बैंकमोड़ पुलिस को भी थी तलाश : कारू चौहान की तलाश बैंकमोड़ पुलिस अरसे से कर रही थी। ठिकाना बदलने के कारण कारू पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। उस पर आरपीएफ और जीआरपी में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कारू चौहान सात नंबर प्लेटफॉर्म के पास रुका हुआ है। पुलिस ने अविलंब आरपीएफ से मिलकर छापेमारी की और कारू को गिरफ्तार कर लिया।
जसीडीह निवासी ललन कुमार शर्मा सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से रांची से जसीडीह जा रहे थे। वह एस-7 कोच में सवार थे।बुधवार की रात ट्रेन जैसे ही धनबाद के सात नंबर प्लेटफार्म पर आकर रुकी, दो लुटेरे उस कोच में घुस गए।ललन तब नींद में थे। लुटेरों ने उनके गले से चेन निकालने की कोशिश की, तो ललन की नींद खुल गई। लुटेरों ने तब धमकी देते हुए चेन और मोबाइल फोन छीन लिए और ट्रेन से उतरकर भाग गए। ललन ट्रेन से उतर कर मदद के लिए पुलिसकर्मियों को खोजने लगे, लेकिन कोई जवान नहीं दिखा।
धनबाद. विभिन्न मामलों में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड कारू चौहान को बुधवार की देर रात सात नंबर प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्तटीम ने उसकी गिरफ्तारी की। टीम ने कारू की निशानदेही पर गुरुवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। बताते हैं कि पुलिस के लिए कारू चौहान सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं।
लुटेरों ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में यात्री को लूटकर सीधे-सीधे एसआरपी नागेंद्र चौधरी को चुनौती दी है। एसआरपी ने पिछले दिनों पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी थानेदारों को अपराध पर नियंत्रण करने की सख्त हिदायत दी थी। उन्होंने साथ ही कहा था कि अगर किसी यात्री का बैग चोरी होता है, इसके लिए थनेदार सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अब देखना है कि रेल थाना इस लूट पर और एसआरपी थानेदार पर क्या कार्रवाई करते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...

No comments:
Post a Comment