Friday, July 20, 2012

कोलियरी के आसपास गांवों में लगेगी सोलर लाइट

बीसीसीएल के आसपास के क्षेत्रों में चालू वित्तीय वर्ष में २०० सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी मंजूरी बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक पीई कच्छप ने दे दी है। वेलफेयर विभाग ने कोलियरी और आसपास के गांवों में सोलर लाइटों के लिए हर एरिया से गांवों की सूची मांगी है। वेलफेयर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष प्रबंधन ने ३०० सोलर लाइटें गांवों में लगाई थीं। एक सोलर लाइट की कीमत 16 हजार के आसपास है। हर एरिया में 12 से 15 लाइटें मुख्यालय से उपलब्ध कराई जाएंगी। पिछले साल लगाई गई 300 लाइटों में से 56 लाइटें खराब होने की सूचना मुख्यालय को दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...