Friday, July 20, 2012

शशि सिंह व उसके हमराजों की तलाश बंद

सुरेश हत्याकांड के आरोपियों की तलाश लगभग बंद हो गई है। मामले के मुख्य आरोपी शशि सिंह व उसके हमराज (आलोक वर्मा, मोनू सिंह व प्रमोद लाला) को पुलिस फरार घोषित कर ट्रायल चलाना चाहती है। इसके लिए 13 जुलाई को पुलिस ने कोर्ट में एक आवेदन दिया है। पुलिस ने कोर्ट से आग्रह किया है कि वे शशि सिंह व उसके साथियों को फरार घोषित कर ट्रायल शुरू करे। कोर्ट ने पुलिस के आवेदन पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। सुरेश हत्याकांड की चार्जशीट 20 मई 2012 को सौंपी गई थी। चार्जशीट सौंपने के बाद पुलिस ने कभी आरोपियों की तलाश नहीं की। ढाई माह से छापेमारी भी बंद है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...