Friday, July 20, 2012

शहर में आठ घंटे गुल रही बिजली

ट्रांसफॉर्मरों और तारों का नहीं हो पा रहा मेंटेनेंस बारिश शुरू होते ही कट जाती है बिजली
शहर में बिजली के ट्रांसफॉर्मरों और सब-स्टेशनों की हालत खराब है। हर दिन कभी ट्रिपिंग, तो कभी ट्रांसफॉर्मर में खराबी के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा जा रही है। मनईटांड़, हीरापुर, बरमसिया, तेलीपाड़ा, विनोद नगर, बैंक मोड़, पुराना बाजार इलाकों में आए दिन समस्या उत्पन्न हो जा रही है। बारिश शुरू होते ही शहर में बिजली गुल हो जाती है। गुरुवार को भी दोपहर में हुई तेज बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली काट दी गई। ज्यादातर हिस्सों में आठ घंटे बिजली कटी रही। अफसर कहते हैं कि सेफ्टी को ध्यान में रखकर ही बारिश के समय बिजली काट दी जाती है। सब-स्टेशनों में मरम्मत कार्य जल्द शुरू होंगे। हीरापुर, धैया और मनईटांड़ सब-स्टेशनों में माइनर फॉल्ट से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। बुधवार की रात 33 हजार वोल्ट के तार में अचानक खराबी आ जाने के कारण मनईटांड़ सब-स्टेशन की बत्ती गुल हो गई। सुबह होने तक सप्लाई बहाल हुई।
हो सकी। रात में अक्सर बिजली कट जा रही है।
माइनर फॉल्ट से बोर्ड परेशान : बारिश के दौरान अक्सर लाइन में माइनर फॉल्ट आ जाते हैं। पेट्रोलिंग में यह खराबी पकड़ में नहीं आती। खंभे पर चढ़कर इंसुलेटर या डिस्क को ठोंकने पर ही खराबी का पता चलता है। ज्यादातर खराबी ऐसी आती है, जिन्हें मानसून के पहले होनेवाले मेंटेनेंस वर्क के दौरान ठीक नहीं किया जा सकता। बिजली बोर्ड इन दिनों माइनर फॉल्ट से काफी परेशान है।
डीवीसी और जेएसईबी के विवाद में फंसा है मेंटेनेंस
ट्रांसफॉर्मरों और तारों के मेंटेनेंस को लेकर डीसीसी और जेएसईबी एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। डीवीसी से आने वाले हाईटेंशन तार वर्षों से नहीं बदले गए हैं। डीवीसी के अफसर कहते हैं कि यह जिम्मेवारी जेएसईबी की है। इधर, जेएसईबी का कहना है कि डीवीसी से अनुमति नहीं मिलने के कारण ही मेंटेनेंस सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है। डीवीसी और जेएसईबी की आपसी खींचतान के कारण शहर के उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से ही बरमसिया, जोड़ाफाटक आदि इलाकों में हाईटेंशन तार से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...