Wednesday, July 25, 2012

न्यू मटकुरिया बस्ती में खुलेगा पुलिस पोस्ट

धनबाद त्वासेपुर में नया पुलिस पोस्ट के लिए जगह तय हो गई है। एसपी आरके धान ने न्यू मटकुरिया बस्ती स्थित पंचायत भवन को पुलिस पोस्ट बनाने पर सहमति दे दी है। मंगलवार को एसपी व अन्य अधिकारियों ने पंचायत भवन का जायजा लिया। यहां सबकुछ पुलिस अधिकारियों को ठीक लगी। यह स्थल सड़क पर है। यहां से पुलिस एक बड़े क्षेत्र पर नजर रख पाएगी। पुलिस को गश्ती में सुविधा होगी। वासेपुर में गैंगवार की आशंका को लेकर पुलिस ने एक नया पुलिस पोस्ट खोलने की योजना बनाई है। अधिकारियों के अनुसार इस नए पोस्ट पर एक अधिकारी व 10 जवानों की तैनाती होगी। पुलिस को सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञात हो कि पुलिस ने कुछ दिन पहले वासेपुर में छापेमारी कर फहीम खान के विदेशी हथियार पड़ोसी शकील के घर से बरामद किए थे। पुलिस इस क्षेत्र पर विशेष नजर रख रही है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...