Wednesday, July 25, 2012

एसएसएलएनटी कॉलेज में बॉटनी ऑनर्स के लिए फरमान

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बॉटनी ऑनर्स में दाखिला के लिए बांड भरना होगा। पहली बार कॉलेज प्रशासन ने ऑनर्स छात्राओं के लिए ऐसा फरमान जारी किया है। 75 फीसदी उपस्थिति है कारण : छात्राओं से अंडरटेकिंग लेने का कारण 75 फीसदी उपस्थिति है। उपस्थिति में सुधार लाने के लिए ही इस नई व्यवस्था को बहाल किया गया है। क्या है बांड में : छात्राओं को यह लिखकर देना होगा कि 75 फीसदी उपस्थिति हर हाल में पूरा करेंगी। अगर उपस्थिति कम हुई और परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी गई, तो इसकी जिम्मेवार वह स्वयं होगी। बॉटनी में छात्राओं का रुझान : बॉटनी ऑनर्स के प्रति छात्राओं का रुझान एकाएक बढ़ गया है। पिछले वर्ष जहां महज 23 छात्राओं ने नामांकन लिया था। इस वर्ष अब तक 44 ने दाखिला ले लिया है। विभागाध्यक्ष डॉ. अमर सिंह के अनुसार 20 और छात्राएं बॉटनी ऑनर्स से जुड़ेंगी। इंटर में खाली हैं विज्ञान की सीटें : कॉलेज में जहां साइंस ऑनर्स के प्रति छात्राओं की रुचि बढ़ गई है, वहीं इंटर विज्ञान की सीटें खाली रह गई है। 512 सीटों में अब तक लगभग 400 सीटों पर ही नामांकन हुआ है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...