Friday, July 20, 2012

ऐसे तो स्लम फ्री नहीं होगा अपना शहर

शहर को झुग्गियों से मुक्त करने के लिए शुरू हुई बेसिक सर्विसेज फॉर अर्बन पुअर (बीएसयूपी) आवास योजना पहले चरण में ही धराशायी हो गई। नगर निगम तीन साल में योजना का पहला चरण भी पूरा नहीं कर सका। निगम क्षेत्र के 55 वार्डों में कुल ११०६ आवासों के निर्माण की योजना थी।
पहले चरण में 256 घर बनाए जाने थे। इनमें से सिर्फ 32 का निर्माण शुरू हो सका, जो साल भर में भी पूरा नहीं हुआ। लाभुकों को पिछले वर्ष मई में योजना के तहत मिलने वाली राशि की पहली किस्त दी गई थी। मेयर, डिप्टी मेयर की मौजूदगी में चेक दिए गए थे। काम शुरू होते ही दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन एक साल बाद 32 में से सिर्फ सात को दूसरी किस्त मिली है। निगम की उदासीनता ने शहरी क्षेत्र को स्लम मुक्त करने के सपने का चकनाचूर कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...