Tuesday, July 17, 2012

काउंसलिंग के पहले दिन टूटा १० वर्षों का रिकॉर्ड

बीआईटी में 19 से 23 तक होगा नामांकन : बीटेक में नामांकन के लिए तिथि जारी कर दी है। 19, 20, 22 और 23 जुलाई को बीटेक में नामांकन होगा। छात्र-छात्राओं को सीट एलॉटमेंट का प्रमाण, मूल प्रमाण पत्र, एंटी रैगिंग शपथ पत्र जमा करना होगा।

बीआईटी प्रशासन के अनुसार 18 जुलाई तक बीआईटी की सभी सीट अलॉटेड कर दी जाएगी।
721वें नंबर पर ही लॉक हो गया जनरल कोटा
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए 16 जुलाई से काउंसलिंग की जा रही है। पहले दिन की काउंसलिंग में रैंक 1000 तक के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
हालांकि 721 रैंक की काउंसलिंग में ही बीआईटी सामान्य कोटे की सीट फुल हो गई। जानकारों के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ, जो 1000 छात्रों की काउंसलिंग से पहले ही बीआईटी की सामान्य कोटे की सीट फुल गो गई है।
॥ पहले दिन ही सामान्य और बीसी टू कोटे की सीटें फूल हो जाने की सूचना मिली है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसा नहीं हुआ था। बीआईटी सिंदरी छात्रों की पहली पसंद बनती जा रही है। काउंसलिंग में जिन छात्रों को सीट आवंटित कर दी गईहै। उनका नामांकन 19 से 23 जुलाई के बीच लिया जाएगा।ञ्जञ्ज
डॉ एसके सिंह, निदेशक बीआईटी सिंदरी
बीआईटी में इस प्रकार बची हैं सीटें
सामान्य कोटा 00 ञ्च एससी कोटा-64 ञ्च एसटी कोटा-164 ञ्च बीसी एक-34 ञ्च बीसी दो-00 ञ्च पीएच - 20
एसएमक्यू - 10 ञ्चटीएफडब्ल्यू 00
बीआईटी सिंदरी की जनरल और बीसी 2 की सीटें फुल

धनबाद :झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित काउंसलिंग में बीआईटी सिंदरी ऑन डिमांड रही। पहले दिन की काउंसलिंग में ही बीआईटी की सामान्य और बीसी टू की सभी सीटें फूल हो गईं। आलम यह है कि पहले दिन की काउंसलिंग में बीआईटी सिंदरी की एसटी कोटे की सीटें भी भरनी शुरू हो गई हैं। जानकारों की मानें तो पिछले दस वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पहले दिन ही बीआईटी सिंदरी की सामान्य और ओबीसी की लगभग सीटें फुल हो गई हैं। इससे पहले सामान्य कोटे की सीट भरने में दो से तीन दिन का समय लगता था। काउंसिलिंग के दौरान बीआईटी सिंदरी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद है। छात्र बीआईटी सिंदरी के किसी भी ब्रांच में एडमिशन करवाना चाहते हैं। यहां जगह नहीं मिलने के बाद छात्र किसी दूसरे कॉलेज का रूख कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...