बड़ी संख्या में छात्रों के बैठने की व्यवस्थ नहीं
नहीं मिला है कोई पत्रपीजी का सिलेबस पूरा करने का प्रेशर
पीके राय कॉलेज प्रशासन ने लिखा झारखंड एकेडमिक काउंसिल और जिला शिक्षा विभाग को पत्र
पीके राय कॉलेज प्रशासन ने इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करने से इंकार कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने अपना इंकार पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल और जिला शिक्षा विभाग को भेज दिया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार पिछले कुछ महीनों से लगातार परीक्षा आयोजित होने के वजह से पीजी की कक्षाएं बाधित हो रही हैं। आने वाले दिनों में पीजी का इंटरनल एग्जाम और सेमेस्टर एग्जाम होना है। ऐसे में पीजी में नामांकित छात्र-छात्राओं का सिलेबस समय पर पूरा करवाना आवश्यक है। ऐसे में इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित होने की वजह से पीजी छात्र-छात्राओं की कक्षा आयोजित करने में परेशानी होगी। इस वजह से कॉलेज प्रशासन सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करने में असमर्थ है।
पीके राय कॉलेज में 9 कॉलेजों के कुल 1450 छात्र-छात्राओं की परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कॉलेज प्रशासन की मानें तो कॉलेज में इतने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को बैठाने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही बारिश के मौसम में परीक्षार्थियों को बरामदे में भी नहीं बैठाया जा सकता है। वहीं बिजली कटने की स्थिति में कुछ कमरों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है। कॉलेज प्रशासन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल पर आरोप लगाया है कि कॉलेज की अवासन क्षमता जाने बगैर इतने अधिक परीक्षार्थियों का केंद्र बना दिया गया है। इस परिस्थिति में परीक्षा आयोजित करा पाना मुश्किल है।
: पीके राय कॉलेज में 9 कॉलेजो के 1450 स्टूडेंट्स का बना गया परीक्षा केंद्र
क्या है मामला
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए पीके राय कॉलेज समेत जिले भर में कुल छह केंद्र बनाया है। परीक्षा 28 जुलाई से 6 अगस्त तक दोनों पालियों में आयोजित है। दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित होने की वजह से कॉलेज प्रशासन को परीक्षा के दिन किसी अन्य तरह की कक्षाएं आयोजित करने में परेशानी भी होगी। इसके साथ ही परीक्षा के समय कॉलेज में अन्य तरह से कार्य भी प्रभावित होंगे। पीके राय कॉलेज प्रशासन ने इन्हीं सब कारणों का हवाला देते हुए इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करने से इंकार कर दिया है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल को अब तक परीक्षा नहीं लेने से संबंधित पीके राय कॉलेज प्रशासन का कोई पत्र नहीं मिला है। परीक्षा केंद्र के निर्धारण से पूर्व विवि प्रशासन से संपर्क किया गया था। इसके बाद भी परीक्षा लेने से इंकार किया जाना गलत है। इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन की समस्या पर विचार किया जाएगा।ञ्जञ्ज
सुशील कुमार राय, सचिव, झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची
कॉलेज में पिछले कुछ माह से लगातार परीक्षा आयोजित है। इस वजह से पीजी में नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षा प्रभावित हो रही है। हाल के दिनों में पीजी का इंटरनल और सेमेस्टर एग्जाम आयोजित होना है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन पर जल्द-से-जल्द पीजी छात्र-छात्राओं का सिलेबस पूरा करवाने का प्रेशर है। इस वजह से इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करने से इंकार कर दिया गया है। जैक को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है।ञ्जञ्ज
डॉ डीके वर्मा, प्राचार्य पीके राय कॉलेज धनबाद

No comments:
Post a Comment