Thursday, July 19, 2012

श्रीराम बस मालिक को अगवा कर मारी गोली

धनबाद : धनबाद बस स्टैंड में मंगलवार को हुई मारपीट के दूसरे दिन बुधवार को श्रीराम बस के मालिक सुनील सिंह को अगवा कर मारपीट की गई। उन्हें गोली मारने की बात कही जा रही है। सुनील सिंह का इलाज केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है। एसपी समेत वरीय पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। आरोपियों की धरपकड़ का निर्देश दिया है। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नवनीत नीरज के घर से लाइसेंसी रायफल व आठ गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस उसका लाइसेंस रद करने के लिए प्रशासन को लिखने की तैयारी में है। बस स्टैंड में मंगलवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। एक पक्ष इंद्रमणि सिंह तो दूसरा पक्ष रणधीर सिंह हैं। इंद्रमणि का कहना है कि रणधीर के साथ जय मां गौरी बस में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। वहीं रणधीर सिंह का कहना था कि इंद्रमणि सिंह और उसके सहयोगी प्रति बस दस हजार की रंगदारी की मांग को लेकर मारपीट की है। मंगलवार के विवाद में भी सुनील सिंह ने डीएसपी को बताया था कि इंद्रमणि ने उसके साथ भी मारपीट की थी और रकम छीन ली थी। बरटांड़ से अगवा किया : सुनील सिंह के मुताबिक वे अपनी पुत्री को टैगोर एकेडमी में बुधवार की सुबह छोड़ने आए थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...