दो गिरफ्तार, फिरौती के 2.18 लाख रुपये बरामद
अपहर्ताओं के चंगुल से डीएवी का पुष्पक मुक्तसिजुआ : डीएवी का अगवा छात्र पुष्पक राज फिरौती की रकम अदा करने के बाद बुधवार की सुबह अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गया। पुलिस ने इस कांड में शामिल लकड़का निवासी पंकज रजवार व पवन रजवार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फिरौती के 2,18,800 रुपये बरामद हुए हैं। मामला कतरास थाना क्षेत्र के मालकेरा का है। शनिवार को स्कूल से रेलवे कॉलोनी स्थित घर लौटते समय रेलकर्मी राजकमल पासवान के पांच वर्षीय पुत्र पुष्पक का अपहरण हो गया था। राजकमल नालंदा जिले के मसीहा गांव के रहनेवाले हैं। पंकज ने पुलिस व आरपीएफ के समक्ष संतालडीह में बताया कि बहला-फुसला कर वह पुष्पक को मालकेरा से लकड़का अपने घर ले गया था। दूसरे दिन उसे ट्रेन में बैठाया और आद्रा में उतारकर काशीपुर स्थित अपने मामा के घर ले जाकर रखा। इसके बाद पुष्पक के पिता से फोन पर फिरौती मांगी। 2.20 लाख रुपये रकम तय हुई थी। मंगलवार को संतालडीह व भोजूडीह के बीच गोवई नदी के पास फिरौती लेने के बाद बुधवार को ट्रेन से पुष्पक को पहुंचा देने की बात हुई थी। बच्चे को लेकर वह आ रहा था कि संतालडीह के पूर्व एक रेलकर्मी ने बच्चे को पहचान लिया। संतालडीह में ट्रेन रुकने के बाद उसे पकड़ने की कोशिश हुई तो वह बच्चे को छोड़कर भागा। रास्ते में उसने झाड़ी में पैसे का थैला फेंक दिया, लेकिन पुलिस, आरपीएफ व यात्रियों ने उसे धर दबोचा। डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि थैला बरामद हो गया। पुलिस टीम में बरोरा, कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, लोयाबाद व सुदामडीह के थानेदार के अलावा तकनीकी सेल के दो अधिकारी थे। संबंधित थानेदारों को एसपी ने पुरस्कार दिया है। तीन और धराए : कतरास थानेदार शिवचंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार रात दो अन्य आरोपी मनोरंजन रजवार व सिम विक्रेता आदित्य शर्मा को हिरासत में ले लिया गया। वह साइकिल भी बरामद हो गई जिससे पुष्पक को ले जाया गया था। पुष्पक का स्कूल बैग भी बरामद हो गया। इस मामले में संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है।
No comments:
Post a Comment